Delete होने के बाद भी पढ़ सकेंगे Whatsapp पर मेसेज, देखिए शानदार ट्रिक्स

Whatsapp के एक बेहद मजेदार फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से भेजने के बाद भी मेसेज डिलीट किया जा सकता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिसके जरिए आप डिलीट मैसेज देख सकेंगे। 
Delete होने के बाद भी पढ़ सकेंगे Whatsapp पर मेसेज, देखिए शानदार ट्रिक्स

नोटिफिकेशंस हिस्ट्री में दिखेगा मेसेज

अगर आप पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और उसमें Android 11 पर आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है तो आपके लिए यह डिलीटेड वॉट्सऐप मेसेज पढ़ने का सबसे आसान तरीका है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
 

1. अपने डिवाइस की 'Settings' में जाएं, जहां आपको 'Apps & Notifications' विकल्प का चुनाव करना होगा। 
2. यहां 'Notifications' पर टैप करने के बाद 'Notification history' में जाएं। 
3. अगर आपको भेजा गया मेसेज नोटिफिकेशन में आया था और आप उसे ओपेन नहीं कर सके तो यहां आपको वॉट्सऐप पर भेजा गया मेसेज डिलीट किए जाने के बाद भी दिख जाएगा। 

थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से पढ़ें मेसेज

अपने फोन पर आने वाले नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखने के लिए आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं। ध्यान रहे, इन ऐप्स का इस्तेमाल करने का मतलब अपनी प्राइवेसी से समझौता करना हो सकता है इसलिए केवल भरोसेमंद डिवेलपर की ऐप की इस्तेमाल करें। 'Get Deleted Messages' भी ऐसी ही ऐप्स में शामिल है। 
 

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको Get Deleted Messages ऐप डाउनलोड करनी होगी और इसे जरूरी परमिशंस देनी होंगी। 
2. अब आपके फोन की नोटिफिकेशन विंडो में दिखने वाला हर मेसेज इस ऐप में सेव हो जाएगा। 
3. अगर कोई वॉट्सऐप मेसेज डिलीट किया गया है तो यह ऐप ओपेन करते हुए आप डिलीट होने के बाद भी मेसेज पढ़ सकेंगे। 

हालांकि, ये ट्रिक्स केवल टेक्स्ट मेसेजेस पर लागू होती हैं और डिलीट की गई मल्टीमीडिया फाइल दोबारा ऐक्सेस नहीं की जा सकती। इसके अलावा अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं और कोई मेसेज डिलीट कर दिया जाता है तो नोटिफिकेशंस में ना आने के चलते, उसे दोबारा नहीं पढ़ा जा सकेगा।

Share this story