Dwarahat Congress MLA Madan Bisht : विधायक को अभद्रता करना पड़ा भारी, छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Dwarahat Congress MLA Madan Bisht द्वाराहाट कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के खिलाफ बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही विधायक द्वारा अभद्रता करने पर माफी मांगने की मांग की. 
Dwarahat Congress MLA Madan Bisht : विधायक को अभद्रता करना पड़ा भारी, छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन 

अल्मोड़ा, 19 सितम्बर, 2023 : द्वाराहाट के बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने द्वाराहाट विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने कैंपस से जुलूस निकाला और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. छात्रों का कहना कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेज से सड़क तक जुलूस निकाला. इस दौरान विधायक मदन सिंह बिष्ट का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि विधायक ने कॉलेज के कैंपस में आकर निदेशक के आवास में हंगामा किया और गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

वहीं पर छात्राओं का हॉस्टल भी है, जिससे सभी में भय का माहौल पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि विधायक को अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी होगी. वहीं उन्होंने छात्र छात्राओं की सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है.

संस्थान के तमाम छात्र-छात्राओं ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कैंपस से गौचर तिराहे तक जुलूस निकाला. इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ 'जेल भेजो' जैसे नारे लगाए. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा.

मौके पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों की हल्की नोकझोंक हुई. निदेशक के समझाने के बाद छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम खोला. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक विधायक पर सख्त एक्शन नहीं किया जाता या फिर वह सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक केकेएस मेर के आवास पर विधायक मदन बिष्ट ने बीते शनिवार रात को हंगामा किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें विधायक अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मामले में संस्थान के निदेशक केकेएस मेर ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

शिकायत के मुताबिक, शनिवार रात विधायक बिष्ट ने अपने लोगों के साथ उनके घर के बाहर हंगामा किया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी घर पर मौजूद थे. अपनी शिकायत में मेर ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट पर एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के आवास पर कथित तौर पर हंगामा करने और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर ये कार्रवाई की गई है.

द्वाराहाट सर्कल अधिकारी तिलक राज वर्मा ने बीते सोमवार को बताया कि विधायक पर 506 (आपराधिक धमकी) और 452 (चोट पहुंचाने के लिए घर में अतिक्रमण) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक पर आईपीसी की अन्य धाराएं 427 (नुकसान पहुंचाने वाली शरारत) और 504 (अपमान, उकसाना) हैं.

वहीं, बीते दिन विधायक मदन बिष्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई तो वो कॉलेज गेट के बाहर 'आमरण अनशन' करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो निदेशक के घर गए थे और उनसे दरवाजा खोलने की बात कही थी लेकिन जवाब में निदेशक ने 'गेट लॉस्ट फ्रॉम हियर' कहा.

उन्होंने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया और कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी लाएंगे.

Share this story