Dehradun : ब्राह्मण समाज महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव 28 को

निवर्तमान महासचिव अरुण शर्मा ने बताया कि उक्त चुनाव संबद्ध ब्राह्मण संस्थाओं के नामित संयोजकों के बहुमत या सर्वसम्मति से संपन्न होगा।      
Dehradun : ब्राह्मण समाज महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव 28 को

देहरादून : नगर की दस ब्राह्मण संस्थाओं के संयुक्त मंच ,"ब्राह्मण समाज महासंघ" का द्विवार्षिक चुनाव आगामी 28 अगस्त को सम्पन्न होगा। उक्त निर्णय आज गांधी रोड स्तिथ खुशीराम लाइब्रेरी में संपन्न मासिक बैठक में लिया गया।

निवर्तमान महासचिव अरुण शर्मा ने बताया कि उक्त चुनाव संबद्ध ब्राह्मण संस्थाओं के नामित संयोजकों के बहुमत या सर्वसम्मति से संपन्न होगा।                 

इसके अतिरिक्त आगामी रक्षाबंधन मनाने की तिथि को लेकर विचार मंथन किया गया। बैठक में पंडित रामप्रसाद गौतम ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार रक्षा बंधन श्रावण मास के सूर्योदय में जब पूर्णिमा हो किंतु भद्रा न हो, तब करें। भद्रा में पूर्ण दोष लगता है।

आप लोग 11अगस्त को ऋषितर्पनी (रक्षा बंधन) कर रहे हैं, तो 11को सूर्यास्त के बाद, 12 को सूर्योदय के बाद करना चाहिए, क्योंकि 12 को तीन मुहूर्त तो नहीं, लगभग डेढ़ मुहूर्त (1 घंटा 20 मिनट ) है। दिनांक 12 अगस्त को देहरादून के समयानुसार सूर्योदय 5.44 मिनट पर और पूर्णिमा 7.040 मिनट तक है।

अत: रक्षा बंधन 12 तारीख को ही मनाना श्रेयस कर रहेगा। बैठक में अन्य ब्राह्मण संस्थाओं को महासंघ से संबद्ध करने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य संयोजक एस पी पाठक व संचालन महामंत्री अरुण शर्मा ने किया। 

बैठक में डा. वी.डी.शर्मा, प्रवक्ता, शशि शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, प्रमोद मेहता, राम प्रसाद गौतम, शालिक राम पौडेल, माधव प्रसाद, पुरुषोत्तम गौतम, विजय जोशी, पंडित अजय कुमार वशिष्ठ, डी के शर्मा, संजय दत्ता आदि उपस्थित थे।

Share this story