UKSSSC पेपर लीक मामले में 35वीं गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड पर घोषित इनाम की राशि बढ़कर हुई 2 लाख

इसके साथ ही इस पूरे खेल के सरगना सैय्यद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है.
UKSSSC पेपर लीक मामले में 35वीं गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड पर घोषित इनाम की राशि बढ़कर हुई 2 लाख

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक केस में उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई जारी है।  उत्तराखंड एसटीएफ ने 35वें आरोपी संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी संदीप शर्मा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ अभ्यर्थियों का यूपी के गाजियाबाद में एक फ्लैट में पेपर हल करवाया था। संदीप शर्मा का उधमसिंह नगर जिले के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरा मेडिकल सहित तीन कॉलेज हैं।

अभियुक्त से पूछताछ और अन्य जानकारी के आधार पर दो दर्जन के करीब छात्रों को चिन्हित किया गया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया। इस गिरफ्तारी से उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं के धामपुर के बाद गाजियाबाद में हुई नकल के सेंटर का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।

वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक के चार आरोपियों की जुडिशल रिमांड की कार्रवाई सचिवालय रक्षक भर्ती में ली है।  इसके अलावा वन दारोगा ऑनलाइन परीक्षा मामले में भी 2 अभियुक्त पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.

पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार अलग-अलग दर्ज तीन मुकदमों में कुल 38 लोग की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड सैय्यद सादिक मूसा की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी है।

वहीं सैय्यद सादिक मूसा के गुर्गे योगेश्वर राव पर भी इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है।

Share this story

Around The Web