8 से ज्यादा चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के बाद राजधानी के कई कोतवाल और चौकी प्रभारी हटाए गए

इसके अलावा कई चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं।
8 से ज्यादा चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के बाद राजधानी के कई कोतवाल और चौकी प्रभारी हटाए गए 

देहरादून। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने एक साथ 8 से ज्यादा चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के बाद राजधानी के कई कोतवाल और चौकी प्रभारी हटा दिए हैं। नई सूची में 7 इंस्पेक्टरों को कोतवाल बनाया गया।

जबकि कुछ को चौकी प्रभारी समेत महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी गई।

राजधानी पुलिस में हुए फेरबदल में एसएसपी ने पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी सूर्य भूषण नेगी को, विकासनगर में शंकर सिंह बिष्ट को, कैन्ट कोतवाली में राजेन्द्र रावत, डोईवाला में राजेश शाह, नेहरू कॉलोनी की जिम्मेदारी मुकेश त्यागी और वसन्तविहार में होशियार सिंह पंखोली को जिम्मेदारी दी है।

इसके अलावा कई चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं।

Share this story

Around The Web