देहरादून से मसूरी जाते वक्त बड़ा हादसा! सीमेंट से भरा ट्रक खाई में गिरा - जानें कैसे बची 3 लोगों की जान!

देहरादून : उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी के नजदीक एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गज्जी बैंड के पास एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह ट्रक देहरादून से सीमेंट लेकर मसूरी की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में हुए इस हादसे ने सभी को चौंका दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मसूरी कोतवाली पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
हादसे का मंजर और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन
जब पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि ट्रक सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में पलटा हुआ था। ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि गज्जी बैंड के पास ट्रक को बैक करते समय यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।
कौन थे ट्रक में सवार?
इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान हो चुकी है। ट्रक का चालक मोहम्मद दानिश (26) सहारनपुर के छुटमलपुर का रहने वाला है। वहीं, अन्य दो घायल राजेश (45) बिहार के दरभंगा जिले से और विनय यादव पटेलनगर के लोहिया नगर के निवासी हैं। ये सभी मेहनती लोग हैं, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए दिन-रात काम करते हैं। हादसे के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली कि उनकी जान बच गई।
सड़क सुरक्षा पर उठते सवाल
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। गज्जी बैंड जैसे घुमावदार रास्तों पर अक्सर वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की हालत और चेतावनी संकेतों की कमी भी ऐसे हादसों की वजह बनती है। इस घटना के बाद प्रशासन से मांग उठ रही है कि इन रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।