Chakrata : हनोल में महासू देवता धाम का कायाकल्प, जानिए कैसे बढ़ेगी स्थानीय लोगों की आय

हनोल में महासू देवता धाम को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार हो रहा है। डीएम सविन बंसल ने पर्यटकों के लिए वाटर सोर्स, सीवरेज, घाट और हेलीपैड की सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ होमस्टे और महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने पर जोर दिया। स्थानीय हितों को प्राथमिकता देते हुए यह योजना आस्था और पर्यटन का संगम बनेगी।
देहरादून : जौनसार बावर क्षेत्र का पवित्र हनोल, जहां महासू देवता का धाम स्थित है, अब सिर्फ एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि एक सुनियोजित टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरने जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल ने इसे मास्टर प्लान में शामिल कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएम ने कहा, "हनोल हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। इसे संरक्षित करते हुए पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।"
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएम ने वाटर सोर्स, सीवरेज सिस्टम, घाट निर्माण और हेलीपैड जैसी सुविधाओं के लिए एक ठोस प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी माह मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर विकास की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस दौरान होमस्टे और महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। डीएम ने नई दुकानों में 50% हिस्सा महिला समूहों के लिए आरक्षित करने का ऐलान किया, ताकि स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सके।
हनोल क्षेत्र के गांवों को होम स्टे विलेज के रूप में विकसित करने की योजना भी जोरों पर है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी (डीटीडीओ) को प्रभावी होमस्टे प्लान बनाने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, केदारकांठा एडवेंचर ट्रैक पर साइनेज और नेचर वॉक रूट को बेहतर करने की तैयारी है। डीएम ने साफ कहा, "स्थानीय हितों को प्राथमिकता देते हुए ही विकास कार्य होंगे।"
आईएनआई डिजाइन कंपनी के कंसलटेंट्स ने टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान में बड़े बदलाव किए हैं। इसमें एराइवल प्लाजा, पार्किंग, मंदिर सौंदर्यीकरण, धर्मशाला और आस्था पथ जैसी सुविधाएं शामिल हैं। टोंस नदी के किनारे घाट तक पहुंच मार्ग और सहायक सड़कों का चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है। डीएम ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव मिले।
हनोल का यह विकास न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। हनोल अब आस्था और पर्यटन का एक अनूठा संगम बनने की राह पर है।