Doonhorizon

देहरादून में सक्षम 2024-25 का शानदार समापन, ऊर्जा संरक्षण के लिए एकजुट हुए दिग्गज

सक्षम 2024-25 का समापन समारोह देहरादून में IOCL द्वारा आयोजित, ऊर्जा संरक्षण और हरित भारत पर जोर।
देहरादून में सक्षम 2024-25 का शानदार समापन, ऊर्जा संरक्षण के लिए एकजुट हुए दिग्गज
हाइलाइट्स
देहरादून में सक्षम 2024-25 का समापन समारोह भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में हुआ, जिसमें IOCL और OMCs ने ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण स्थिरता पर जोर दिया। 200+ प्रतिभागियों, नुक्कड़ नाटक और क्विज़ ने आयोजन को यादगार बनाया।

देहरादून : उत्तराखंड में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP), देहरादून में सक्षम 2024-25 के राज्य स्तरीय समन्वयक (SLC) समापन समारोह का आयोजन किया। इस खास मौके पर तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त तरीके से किया, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा।

इस आयोजन में 200 से ज्यादा उत्साही लोग शामिल हुए, जिसमें IIP के विद्वान, वरिष्ठ वैज्ञानिक, विभागाध्यक्ष, तेल और गैस क्षेत्र के अधिकारी और सरकारी हस्तियाँ मौजूद थीं। ये सभी एक हरित और जिम्मेदार ऊर्जा भविष्य के लिए संकल्पबद्ध दिखे।

सक्षम 2024-25 अभियान 14 फरवरी से 28 फरवरी तक पूरे भारत में जोर-शोर से चला। इस दौरान वॉकेथॉन, साइकलॉन, समूह चर्चाएँ और एलपीजी पंचायत जैसी गतिविधियों ने लोगों को ऊर्जा दक्षता के प्रति जागरूक किया। देहरादून में आयोजित इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार सिन्हा (IPS), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड और विशेष प्रमुख सचिव (खेल), उत्तराखंड सरकार, ने शिरकत की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत राठौड़, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, IOCL, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-II भी मौजूद रहे। BPCL, HPCL और IOCL के प्रतिनिधियों ने भी इस मौके को खास बनाया।

अपने स्वागत भाषण में श्री हेमंत राठौड़ ने OMCs की ऊर्जा जागरूकता अभियानों, ईंधन दक्षता उपायों और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर रोशनी डाली। वहीं, IIP के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने सतत ऊर्जा समाधानों के लिए अनुसंधान और नवाचार की अहमियत को उजागर किया।

मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार सिन्हा ने कहा, "छोटे कदम बड़े बदलाव लाते हैं। रोज़मर्रा में ऊर्जा बचत के छोटे प्रयास भी पर्यावरण के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं।" उन्होंने लोगों से जागरूकता और सतत आदतें अपनाने की अपील की।

श्री राठौड़ ने भारत के ऊर्जा भविष्य की प्रेरक तस्वीर पेश की। उन्होंने बताया कि OMCs किस तरह तेल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और जागरूकता अभियानों से हरित भारत का निर्माण कर रहे हैं। कार्यक्रम में एक रोचक नुक्कड़ नाटक ने ईंधन दक्षता का संदेश रचनात्मक अंदाज़ में दिया, वहीं क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों से नवाज़ा गया। यह आयोजन न सिर्फ प्रेरक था, बल्कि ऊर्जा संरक्षण के प्रति एक नई सोच लेकर आया।

Share this story