Uttarakhand Weather Update : अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, देहरादून समेत इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। तापमान अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
Updated: Sep 13, 2023, 00:13 IST

देहरादून, 13 सितम्बर, 2023 : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, यूएसनगर और नैनीताल जिलों में बुधवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश के तेज दौर आ सकते हैं। मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।
चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। तापमान अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 33.3 दर्ज किया गया।