लम्बे समय से रिक्त पड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ पद पर हुई तैनाती, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे काफी समय से थे प्रयासरत

लम्बे समय से रिक्त पड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ पद पर हुई तैनाती, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे काफी समय से थे प्रयासरत

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला चिकित्सालय में लम्बे समय से रिक्त पड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। सी.एम.एस. डॉ. कुसुम लता ने बताया की हड्डी रोग विशेषज्ञ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसके पश्चात वह सोमवार से अस्पताल में अपनी ड्यूटी देंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे काफी समय से थे प्रयासरत 

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे इसके लिये काफी समय से प्रयासरत थे। इसके लिये वह लगातार देहरादून स्थित उच्चाधिकारियों के संपर्क में थे। उन्होंने जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ के आने पर प्रसन्नता व्यक्त की है साथ ही यह भी कहा कि अब हड्डी के मरीजों को इलाज के लिये महंगे अस्पतालों का रुख नही करना पड़ेगा। उन्हें ये सुविधा अब सरकारी जिला अस्पताल में ही मिल जाएगी।

इसके लिये संजय‌‌ पांण्डे ने ‌पूरे अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती से मरीजो को‌‌ मिलेगी राहत 

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में बीते फरवरी से अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही हो पाई थी। इससे अस्पताल में हड्डी से संबंधित बीमारियों के उपचार को पहुंचे रहे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। जिस पर मजबूरन मरीजों को हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ती थी।

जिससे खासकर दूर-दराज से अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीज परेशान रहते थे। लेकिन अब हड्डी विशेषज्ञ की तैनाती के बाद मरीजों को राहत मिलेगी।

Share this story

Around The Web