गृहमंत्री अमित शाह के नाम से सीएम को फर्जी पत्र भेज नुपूर शर्मा के रिश्तेदार को जेड सिक्योरिटी मांगी

अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, श्रीमती राधा रतूङी (Radha Raturi) ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) को कोई पत्र नहीं भेजा गया है।
Fact Check :  क्या सच में Amit Shah ने Uttarakhand CM को किसी को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए भेजा था पत्र?

देहरादून : अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, श्रीमती राधा रतूङी (Radha Raturi) ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) को कोई पत्र नहीं भेजा गया है।   

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी (Radha Raturi) ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। 

गौरतलब है कि पीआईबी (PIB) की फेक्टचैक (Fact Check) द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है। 

एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड मे सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) कार्यरत है। जिसका उदेश्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एंव गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से विश्लेषण कर वैधानिक एंव उचित  कार्यवाही करना.. इस क्रम मे आज दिनांक 15.06.2022 को सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) को  एक पोस्ट प्राप्त हुई।  

जिसमे मा0 गृह मंत्री जी (Amit Shah)  के लैटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था।

इस पत्र की  प्रथमदृष्टया जांच के उपरान्त  प्रतीत होता है की मा0 गृह मंत्री (Amit Shah) के पत्र का रुपांतरण कर इस प्रकार से समाज मे कानून व्यवस्था बाधित करने हेतु भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी है।  इस क्रम मे एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा सुसगंत धाराओ मे अभियोग पजींकृत करने की कार्यवाही प्रारम्भ  की गयी है।

Share this story