आयुष्मान योजना में सभी बीमारियों को शामिल करे सरकार : मोर्चा
जिनको आयुष्मान योजना से बाहर रखा गया है, जिस कारण गरीब अपना इलाज इस कार्ड के जरिए नहीं करा पा रहे हैं.
Jul 30, 2022, 12:28 IST

-
कई रोग सूचीबद्ध न होने के चलते गरीब इलाज कराने से लाचार
-
मरीज आयुष्मान कार्ड लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
-
मोर्चा शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री को बताएगा मरीजों की पीड़ा
विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल आयुष्मान के जरिए अधिकांश गरीबों को योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन सरकार द्वारा सूचीबद्ध बीमारियों के अलावा कई ऐसी बीमारियां हैं.
जिनको आयुष्मान योजना से बाहर रखा गया है, जिस कारण गरीब अपना इलाज इस कार्ड के जरिए नहीं करा पा रहे हैं.
नेगी ने कहा कि प्रदेश के कई मरीज जानकारी के अभाव में अस्पताल में भर्ती हो तो जाते हैं, लेकिन बाद में बिल चुकाना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित होता है.
उक्त योजना में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है, जिससे जरूरतमंद अपना इलाज आसानी से करा सकें. मोर्चा गरीबों की पीड़ा को लेकर शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत से मुलाकात करेगा.