Roorkee ।। जेएम के आदेश के तहत सेना क्षेत्र से रास्ता खोले जाने को लेकर फिर से तहसील पहुंचे लोग

रुड़की के बंघेड़ी में रास्ते को लेकर सेना और ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार बातचीत के बाद भी मामला नहीं सुलझा और टकराव चलता रहा। रास्ते का यह विवाद एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा था।
Roorkee ।। जेएम के आदेश के तहत सेना क्षेत्र से रास्ता खोले जाने को लेकर फिर से तहसील पहुंचे लोग  

रुड़की। बंघेड़ी के लोगों ने जेएम के आदेश के तहत सेना क्षेत्र से रास्ता खोले जाने को लेकर फिर से तहसील का रुख किया। उन्होंने अधिकारियों से आदेश का पालन कर रास्ता खुलवाने की मांग की। अधिकारियों ने सोलह अगस्त या उसके आसपास मौके पर जाने की बात कही।

रुड़की के बंघेड़ी में रास्ते को लेकर सेना और ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार बातचीत के बाद भी मामला नहीं सुलझा और टकराव चलता रहा। रास्ते का यह विवाद एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा था।

तत्कालीन जेएन अंशुल सिंह ने अपने तबादले के कुछ समय पहले रास्ता खाली कराने के आदेश पारित किए थे। पंद्रह दिन में यहां से अवरोध हटाने को कहा गया था। तहसीलदार और सीओ को आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया था। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग रुड़की तहसील पहुंचे।

उनका कहना था कि आदेश को हुए पंद्रह दिन से अधिक का समय हो गया है लेकिन रास्ता अभी भी खाली नहीं कराया गया है। सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे से लोगों को परेशानी हो रही है। कई गांव इस रास्ते से जुड़े हुए हैं।

भारतीय किसान यूनियन रोड़ गुट के अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के नेतृत्व में लोग पहले तहसीलदार चंद्रशेखर से मिले। उसके बाद एसडीएम विजय नाथ शुक्ला से मुलाकात की। उन्होंने जल्द रास्ते को खाली कराने की मांग की।

अधिकारियों ने अभी पंद्रह अगस्त के कार्यक्रमों में व्यस्त होने की बात कही। सोलह अगस्त या उनके एक-दो दिन बाद अधिकारी मौके जाएंगे।

Share this story

Around The Web