Pauri News Today 19th October 2022 : पौड़ी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

निर्माण की धीमी गति पर डीएम नाराज, लगाई फटकार, बीडीसी में उठी विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़ी समस्याएं. आगे पढ़ें पौड़ी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Pauri News Today 19th October 2022 : पौड़ी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

पौड़ी। डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने निर्माणाधीन मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासनिक कार्यालय पौड़ी का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा करने के निर्देश दिए।

इसस दौरान वाहन पार्किंग सहित निचले तल से ऊपरी तल तक बन रहे कमरों, स्टोर रूम, शौचालय के कार्यों का अवलोकन किया गया। कार्यदाई संस्था पेयजल निर्माण इकाई श्रीनगर को कमरों मे टाइल्स लगाने के साथ ही बेहतर दरवाजे व खिड़की लगाने को कहा गया। मुख्य कमरों में भी शौचालय बनाएं जाए। संबंधित अधिकारी को बेहतर गुणवत्ता के साथ काम में तेजी लाने को कहा गया। डीएम ने कहा कि कार्यदाई संस्था शेष कार्य में तेजी लाते हुए मासिक प्रगति रिपोर्ट भी दे।

सबसे ऊपरी मंजिल में कार्य शुरू न होने पर संबंतिधत अधिकारी को भी डीएम ने फटकार लगाई और कहा कि वाहन पार्किंग तथा दो तलों का काम 3 माह के भीतर पूरा करे। सबसे ऊपरी मंजिला का कार्य मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण 4 करोड़ 40 लाख की लागत से पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य मार्च 2023 दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, परियोजना प्रबंधक पेयजल निर्माण इकाई सुनील फर्स्वाण, सहायक प्रबंधक डीआर बेलवाल, प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी आदि मौजूद रहे।

बीडीसी में उठी विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़ी समस्याएं

पौड़ी। डांडा नागराजा मंदिर में कोट ब्लाक की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकतर विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, लोक निर्माण विभाग से जुड़ी समस्याएं उठी। बुधवार को आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने सभी अफसरो को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए।

कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समय पर हल किया जाए। बैठक में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन-जिन समस्याओं पर चर्चा की गई है उनका समय से निस्तारण किया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी करते रहें। कहा की कोट ब्लाक की बीडीसी बैठक इस बार डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। अन्य ब्लाकों को भी अलग-अलग स्थानों पर बीडीसी बैठक करनी चाहिए, जिससे ब्लाक तक नहीं पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि अपनी समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रख सकें।

बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, बीडीओ कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त बिजल्वाण, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंकरियाल आदि शामिल थे।

राजस्व जमा नहीं करने पर आबकारी विभाग सख्त, 7 शराब की दुकान स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी किए

पौड़ी। शराब के दुकान स्वामियों द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं करने पर आबकारी विभाग अब सख्त हो गया है। आबकारी विभाग ने जिले की 7 शराब की दुकान स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी किए है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि 2 नवंबर तक इन दुकान स्वामियों द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं किया गया तो इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और भूराजस्व की तरह वसूली की जाएगी।

पौड़ी के आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि जिले की बिलखेत, अगरोड़ा, लैसडौन, डाडामंडी, कोटद्वार-2 दुर्गापुरी, सतपुली व रेलवे स्टेशन कोटद्वार में स्थित शराब दुकान स्वामियों द्वारा बीते जून से राजस्व जमा नहीं किया है। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर इन दुकान स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी किए गए है।

बताया कि इन दुकान स्वामियों द्वारा 30 अक्टूबर तक बकाया राजस्व जमा नहीं किया गया तो तीन 31 अक्तूबर से तीन दिन के लिए इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। 2 नंवबर तक भी इन दुकान स्वामियों द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं करने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और संबंधितों से भूराजस्व की तरह वसूली की जाएगी।

मिलावटी सामान बेचने पर लगाया 45 हजार का जुर्माना

पौड़ी। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने पर अभिनिर्णायक अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी पौड़ी इला गिरी ने कोटद्वार के एक व्यापारी पर 45 हजार का जुर्माना लगाया है। कहा कि 15 दिनों के भीतर अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर भू-राजस्व की भांति वसूली की जाएगी।

अभिनिर्णायक अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी पौड़ी इला गिरी ने बताया कि अभिहित अधिकारी पौड़ी ने बीती 5 जुलाई को शिवांश प्रोविजनल स्टोर बेलाडाट कोटद्वार का निरीक्षण कर सूजी का सैंपल लिया था। सैंपल जांच के लिए राजकीय विश्लेषक, राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला, रूद्रपुर को भेजा गया था।

लैब मेंम सूजी का सैंपल फेल हो गया। जिस पर संबंधित व्यापारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए न्यायालय में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे लेकिन व्यापारी ने अपना पक्ष नहीं रखा। इसके बाद व्यापारी को एक और मौका दिया गया।

जिस पर व्यापारी ने 29 को अपना पक्ष रखा। बताया कि संबंधित व्यापारी चंद्रपाल सिंह, शिवांश प्रोविजनल स्टोर बेलाडाट कोटद्वार पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का उल्लघंन करने पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया है। कहा कि 15 दिनों के भीतर अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर भू-राजस्व की भांति वसूली की जाएगी।

Share this story