Pithoragarh News Update : कोहरे व बारिश के चलते पिकअप पलटी, पढ़ें पिथौरागढ़ के ऐसे और भी समाचार सिर्फ एक क्लिक पर

पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई, संजीव, जोगेंदर टेक्नीकल ऑफिशियल्स नियुक्त  
Pithoragarh News Update : कोहरे व बारिश के चलते पिकअप पलटी, पढ़ें पिथौरागढ़ के ऐसे और भी समाचार सिर्फ एक क्लिक पर

पिथौरागढ़। गोदामों से राशन तोलकर न मिलने व इंटरनेट,वाईफाई की व्यवस्था न होने तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बायोमैट्रिक राशन प्रणाली से राशन न बांटने का ऐलान किया है। उन्होंने विक्रेताओं पर प्रशासन द्वारा दबाव बनाने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है।

मंगलवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कहा कि पिथौरागढ़ के सभी गोदामों से राशन तौलकर न मिलने व इंटरनेट वाई-फाई की व्यवस्था न होने तक बायोमैट्रिक से राशन वितरण नहीं किया जाएगा।

कहा कि मुख्यमंत्री धामी के पिथौरागढ़ प्रस्तावित दौरे पर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा अनावश्यक दबाव बनाने पर सभी सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। इस दौरान मनोज कापडी, कैलाश जोशी, ललित मल, रामदत्त पाण्डेय, हेम चंद्र, भगवती प्रसाद, षष्टी बल्लभ, कृपाल दत्त कापडी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोहरे व बारिश के चलते पिकअप पलटी

घने कोहरे व बारिश के चलते थल-मुनस्यारी सड़क पर कालामुनी के पास मुनस्यारी जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि वाहन खाई में गिरने से बच गया। वाहन में सवार चालक व परिचालक को चोट नहीं आई।

सूचना के बाद एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को सुरक्षित निकाला।

पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई

कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई। मंगलवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक महिला को ए पॉजीटिव रक्त की आवश्यकता थी।

परिजन रक्त के लिए इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। सूचना मिलने पर कांस्टेबल दीपक आर्या ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और प्रसूता की जान बचाई। परिजनों ने पुलिस कर्मी का आभार जताया है।

संजीव, जोगेंदर टेक्नीकल ऑफिशियल्स नियुक्त

भारतीय बॉक्सिंग संघ ने सीमांत के संजीव कुमार पौरी और जोगिन्दर सिंह बोरा को नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए टेक्नीकल ऑफिशियल्स नियुक्त किया है। दोनों के चयन से सीमांत के खेलप्रेमिया में खुशी की लहर है।

खेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार से तमिलनाडु स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है, जो आगामी 11 जुलाई तक जारी रहेगी। इस प्रतियोगिता के लिए दोनों को टेक्नीकल ऑफिशियल की जिम्मेदारी सौपी गई है।

Share this story