Smart City : सरकार नहीं बना पा रही देहरादून को स्मार्ट सिटी, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून राजधानी उत्तराखंड के मुख्य पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य का बुरा हाल व्यपारियो को झेलनी पड़ रही परेशानियां।
Smart City : सरकार नहीं बना पा रही देहरादून को स्मार्ट सिटी, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून : पलटन बाजार एव कोतवाली चौक से नीचे का यह दृश्य देखिए स्मार्ट सिटी द्वारा क्या हाल कर के छोड़ दिया है पलटन बाजार देहरादून का सबसे मुख्य बाजार है जिसमे शहर के लोगो के अलावा बाहर से भी कई लोग खरीदारी करने आया करते थे लेकिन अब तो ग्राहकों का यहां आने का मन ही नही करता।

सरकार तो मानो जैसे सो रही हैं उस समय स्मार्ट सिटी का उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन उसके बाद से  ठेकेदार से बात कर लो ठेकेदार से बोलो बस यही चलता आ रहा हैं कोतवाली से नीचे डिस्पेंसरी रोड को जाने वाले रास्ते में बीच सड़क पर पच्चीस दिन से आधी रोड को खोद कर नाला खुला छोड़ा हुआ है लेकिन ठेकेदार को कोई परवाह नहीं है ना तो कोई उसे देखने आ रहा है ना उसमे कोई काम हो रहा है। 

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसोन द्वारा कहा गया कि आज से 1 हफ्ता पहले उस गढ़े की वजह से जेसीबी वाले ने रात को एक दुकान भी तोड़ दी जिसका अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया हैं। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल इसकी घोर निन्दा करता हैं और स्मार्ट सिटी के कार्यों से कोई भी व्यापारी खुश नजर नहीं आ रहा हैं।

सरकार से निवेदन हैं की जिसको भी यह कार्य दिया हुआ है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय जल्द ले और किसी अच्छे ठेकेदार को इसका काम सौंपा जाए ऐसे लोगो को इतना दंड लगाया जाए ताकि दुबारा जो भी ठेकेदार स्मार्ट सिटी के काम करे तो ढंग से करे जल्द ही सरकार इस पर कोई निर्णय ले अन्यथा व्यपारियो को सड़क पर आकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Share this story