Smart City : बारिश ने बनाया पल्टन बाजार की दुकानों को सहस्त्रधारा, व्यापारी परेशान; सुध बुध लेने वाला कोई नहीं

व्यापारी वर्ग को बारिश के समय अपने आपको एव अपने सामान को बचाने की जदोजहद करनी पर रही है
Smart City : बारिश ने बनाया पल्टन बाजार की दुकानों को सहस्त्रधारा, व्यापारी परेशान; सुध बुध लेने वाला कोई नहीं

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक कालू भगत, संरक्षक रवि मल्होत्रा, अध्यक्ष पंकज मैसोन की अध्यक्षता में यह बैठक हुई जिसमे देहरादून पलटन बाजार की स्मार्ट सिटी के हाल के बारे में बात हुई।

जिस प्रकार से व्यापारियों का बुरा हाल स्मार्ट सिटी के कार्यो के तहत पलटन बाजार  धामावाला एव दर्शनी गेट के आस पास के बाज़ारो में हो रहा है और  जिस खस्ता हाल स्तिथि में व्यापारी वर्ग को बारिश के समय अपने आपको एव अपने सामान को बचाने की जदोजहद करनी पर रही है ओर कोई भी किसी प्रकार की कोई सुध लेने वाला नही हैं।

अब तक ना तो राजपुर विधयाक खजान दास ने व्यापारियों की कोई सुध ली ओर ना ही स्मार्ट सिटी के किसी भी अधिकारी ने जबकि अभी पिछले दिनों स्मार्ट सिटी की  जे सी बी द्वारा रात के समय एक दुकानदार की दुकान के अंदर तेज रफ्तार से अपनी जे सी बी घुसेड़ दी और उसकी दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी मरमत अभी तक स्मार्ट सिटी द्वारा नही की गई।

जब कि अधिकारियों द्वारा कही बार केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन काम कुछ नही किया और जहा पलटन बाजार को स्मार्ट बनाने के चक्कर मे पलटन बाजार एव वहां के व्यपारियो का बुरा हाल कर दिया और बाज़ारो को स्मार्ट तो नही बना पाए हां लेकिन नरक बाजार जरूर बना दिया आए दिन व्यापारी के माल का नुकसान हो रहा हैं बरसात का पूरा पानी व्यापारी की दुकान के अंदर घुस रहा हैं।

माल के नुकसान के साथ साथ व्यापारी का पूरा दिन साफ सफाई में ही खत्म हो जा रहा हैं और फिर विधयाक और मेयर कहते है की  इंतजार करो बाद में आप लोग ही खुश होंगे।अरे क्या खाक खुश होंगे हम इस नरक बाजार में अपने ही माल को खराब कर कर के बाद में क्या खुश होंगे।

हम आप सभी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवम राजपुर  विधयाक एव मेयर देहरादून से आग्रह करते है कि अगर जल्द से जल्द नालियों एवम छज्जों  का निर्माण ना करवाया गया तो व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारी जल्द ही बाजार बंद कर के स्मार्ट सिटी कार्यो का कड़ा विरोध करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज दीदान, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, सचिव विनय नागपाल, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा सचिव दिव्य सेठी, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, सदस्य संतोख सिंह, उपाध्यक्ष विनीत मिश्रा, संगठन सलाहकार रोहित बहल,  संयोजक मोहित भटनागर, संयोजक जसपाल छाबरा, संयोजक अशोक अग्रवाल, संयोजक सुरेश गुप्ता, सदस्य मनीष कुलेथा, सदस्य सचिन डोरा, सदस्य सुमित कोहली, संयोजक प्रवीण जैन, सदस्य मोहमद राशिद, सदस्य असलम, सदस्य दीपक मैनी, सदस्य पुशार्थ मैनी, सदस्य मन्नू डोरा, सदस्य नरेंद्र छाबरा, संयोजक दीपू नागपाल, सदस्य के के मलिक अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

Share this story