Srinagar Garhwal News Today 18th October 2022 : श्रीनगर गढ़वाल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

उफल्डा में हुआ स्वास्थ्य शिविर आयोजित, भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़का कर्मचारियों का एक धड़ा, धरना प्रदर्शन किया . आगे पढ़ें श्रीनगर गढ़वाल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें
Srinagar Garhwal News Today 18th October 2022 : श्रीनगर गढ़वाल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

श्रीनगर गढ़वाल।  एलपी एजुकेशन एवं सोशल वर्क की पहल पर उफल्डा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण कर लाभ दिया गया। एलपी एजुकेश एवं सोशल वर्क के अध्यक्ष लोकेश पाल ने बताया कि संस्था द्वारा आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं।

शिविर में सर्जन डा. लोकेश सलूजा, डा. रचित गर्ग, डा. मारीषा पंवार, डा.मोहित कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लै बणि उत्तराखंड जनगीत का किया फिल्मांकन

श्रीनगर गढ़वाल।  साहित्य एवं गढ़वाली गीतकार नरीलाल निर्वेद द्वारा लिखित एवं निर्देशित जनगीत इलै बणि उत्तराखंड, यांकु बणि उत्तराखंड का रामलीला मैदान में फिल्मांकन किया गया। जिसमें उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं अंकिता हत्याकांड, हाकम प्रकरण, बेरोजगारी, महिलाओं का सम्मान एवं शराब के बढ़ते प्रचलन को उठाया गया है।

जनगीत में मुख्य भूमिका में मुकेश नौटियाल, आकांक्षा सिंह, राजेंद्र बड़थ्वाल, भगत सिंह बिष्ट, प्रमोद, भूपेंद्र सिंह रावत, संजय कोठारी, सानिया एवं अक्षिता ने अभिनय किया है। कैमरा में शंकर सिंह रावत एवं शुभम रावत ने सहयोग दिया है। जनगीत का 19 अक्तूबर को निर्वेद प्रोडक्शन के तहत यू ट्यूब पर लांच किया जाएगा।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़का कर्मचारियों का एक धड़ा, धरना प्रदर्शन किया

श्रीनगर गढ़वाल।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कर्मचारियों के एक धड़े ने धरना प्रदर्शन कर रहे दूसरे धड़े के कर्मचारियों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार व अन्य अनर्गल आरोपों पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में मंगलवार को आक्रोशित विवि कर्मियों ने कुलसचिव व कुलपति से मुलाकात कर अनर्गल आरोपों का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

विवि के कुलसचिव को दिए ज्ञापन में कर्मियों ने कहा है कि 15 अक्तबर को कुछ कर्मचारियों द्वारा प्रशासनिक भवन के प्रागण में सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे अपराह्न तक धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व 14 अक्तूबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री को उनके द्वारा ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ज्ञापन में विवि के शोध प्रकोष्ठ, नियुक्ति, परीक्षा नियंत्रक के अधीन समस्त कार्यालय एवं लेखा अनुभाग में भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही गई है।

कहा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। कहा यदि कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है या किया जा रहा है तो वह कर्मचारी उसके अभिलेख विवि के अधिकारियों को प्रस्तुत करें। कहा इस तरह के आरोपों से ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारी आहत हैं। उन्होंने आरोपों का संज्ञान लेकर आरोप लगाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

21 अक्तूबर को बिड़ला परिसर में चयन शिविर आयोजित

श्रीनगर गढ़वाल।  भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2022(प्री-आरडी परेड) हेतु श्रीदेव सुमन विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के चयन की जिम्मेदारी भी इस बार गढ़वाल विवि को मिली है।

इसके लिए 21 अक्तूबर को बिड़ला परिसर में चयन शिविर आयोजित किया। गढ़वाल विवि के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि शिविर में गढ़वाल विवि के श्रीनगर, टिहरी एवं पौड़ी परिसर के एनएसएस के स्वयं सेवक भी प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही श्रीदेव सुमन विवि टिहरी के जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग तथा चमोली के सभी महाविद्यालयों के छात्रों का भी चयन किया जाएगा।

कहा कि रीजनल सेंटर लखनऊ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड के अधिकारी एनसीसी ऑफीसर द्वारा एनएसएस के स्वयं सेवकों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक परिसर एवं महाविद्यालय से अधिकतम दो स्वयं सेवकों का प्री-आरडी परेड 2022 के लिए चयन होगा। इस वर्ष गढ़वाल विवि को श्रीदेव सुमन विवि के छात्रों के चयन की भी जिम्मेदारी दी गई है। कहा आगामी माह नवंबर में 9 से 18 तक अटल बिहारी बाजपेई माउंडेरिंग शिविर हेतु पांच महिला स्वयं सेवका एवं पांच पुरूष स्वयं सेवक चंबा, हिमाचल प्रदेश में भी सहभागिता करेंगे।

प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण के लिए एक और मौका

श्रीनगर गढ़वाल।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने का एक और मौका छात्र-छात्राओं को दिया है। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि विवि के तीनों परिसरों में बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए जिन छात्रों ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा दी है, लेकिन कुछ कारणों से वह संबंधित/प्रासंगिक डोमेन विषयों में सीयूईटी परीक्षा देने में विफल रहे हैं।

उन्हें विवि प्रवेश के लिए पंजीकृत करने का एक मौका दे रहा है। ऐसे छात्र समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण पोर्टल 19 अक्तूबर से खुलेगा। इसकी अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है। कहा प्रवेश सबंधित विषयों में सीटों की उपलब्धता के अधीन दिया जाएगा।

Share this story