Srinagar Garhwal News Today 19th October 2022 : श्रीनगर गढ़वाल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

माता मंगला के जन्मोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता संपन्न, श्रीनगर कमलेश्वर महादेव मंदिर में 6 को होगा खड़ दीया अनुष्ठान. आगे पढ़ें श्रीनगर गढ़वाल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें
Srinagar Garhwal News Today 19th October 2022 : श्रीनगर गढ़वाल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में माता मंगला के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। समापन अवसर पर समाजशास्त्र एवम समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. किरण डंगवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस मौके पर आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में शेखर नेगी ने प्रथम, प्रियंका खत्री ने द्वितीय एवं सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में हरि प्रकाश, अनिल रावत व नीलम बत्र्वाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

पेंटिंग प्रतियोगिता में दिविता प्रथम, भूपेंद्र सिंह द्वितीय एवं कंचन तृतीय रही। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सहित देश के अनेक राज्यों में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हंस फ़ाउंडेशन का योगदान अतुलनीय है।

उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों को देखते हुए हंस फ़ाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी को भारत रत्न पुरुष्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। मौके पर डा. उमा बहुगुणा, डॉ. जेपी भट्ट, डा. मनीष भारद्वाज, शोधार्थी धारणा शर्मा, शिवानी भगत, वंदना डंगवाल, सांइस क्लब के समरवीर रावत, रितिक राणा, शिवांक, उदित कुमार, मृदुल जायड़ा, आशुतोष नेगी, सुषमा जोशी,अनूप बिजल्वाण आदि शामिल रहे।

श्रीनगर कमलेश्वर महादेव मंदिर में 6 को होगा खड़ दीया अनुष्ठान

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर छह नवंबर को खड़ दीया अनुष्ठान होगा। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अभी तक 92 निसंतान दंपतियों ने पंजीकरण करा दिया है। जबकि पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है।

अनुष्ठान को लेकर मंदिर के रंग रोगन व अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। कमलेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खड़ दीया अनुष्ठान का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु निसंता दंपत्ति इस दिन यहां पर खड़ दीया अनुष्ठान में शामिल होकर संतान प्राप्त की कामना भगवान कमलेश्वर महादेव से करते हैं उन्हें अवश्य ही संतान की प्राप्त होती है।

खड़ दीया अनुष्ठान के बाद संतान प्राप्त होने पर प्रतिवर्ष कई श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि छह नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर यहां खड़ दीया का कार्यक्रम होगा।

उन्होंने कहा कि खड़ दीया में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। जबकि 92 दंपत्तियों की ओर से अभी तक पंजीकरण करा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्ठान को विधि विधान एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।

इस बार हवन कुंड भी नया बनाया गया है। कहा इस दिन सहस्त्र कमल से भगवान कमलेश्वर महादेव का पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नव नियुक्त ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को भी इस बार आमंत्रित किया गया है।

गढ़वाल विवि में परीक्षा फार्म बिक्री घोटाले में सीबीसीआईडी ने की पूछताछ

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में वर्ष 2002 से 2008-09 में हुए प्राइवेट परीक्षा फार्म बिक्री घोटाले को लेकर चल रही जांच के मामले में मंगलवार को सीबी-सीआईडी की टीम ने विवि में पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की। जिससे विवि में हड़कंप मचा रहा। इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2013 में एफआईआर दर्ज हुई थी।

जिसकी जांच सीबी-सीआईडी द्वारा की जा रही है। सोसायटी फॉर रेगुलेशन अगेस्ट करप्शन की ओर से इस मामले को उठाया गया था। सोसायटी के महासचिव संतोष मंमगाई ने बताया कि गढ़वाल केंद्रीय विवि के परिसरों सहित संबद्ध कॉलेजों व संस्थानों में प्राइवेट परीक्षा फार्म की बिक्री के संदर्भ में आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी।

जिसमें उन्हें केवल 2009 में परीक्षा फार्म की बिक्री की जानकारी दी गई। कहा आरटीआई में बिक्री के अनुपात में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या कई अधिक होने की बात उजागर हुई थी। जिससे विवि को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि उस समय विवि प्रशासन व पुलिस प्रशासन को उक्त मामले में कार्यवाही को लेकर प्रतिवेदन दिया गया था।

लेकिन किसी भी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण उन्हें हाईकोर्ट जाना पड़ा। 2013 में हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी से कराए जाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से परीक्षा फार्म बिक्री कर करोड़ों रूपए का घोटाला किया गया। इस मामले में विवि के तीनों परिसरों, प्रशासनिक भवन एवं सबंद्ध कॉलेजों व संस्थानों से परीक्षा फार्म की बिक्री में घालमेल हुआ है।
 

Share this story