Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, जाने अपने ज़िले का हाल
प्रदेश में वर्तमान में 1895 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, संक्रमितों की रिकवरी दर 94.25 प्रतिशत और संक्रमण दर 9.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Aug 7, 2022, 20:39 IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। रविवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 158 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 160 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है।
सक्रिय मरीजों की संख्या भी 1800 से ऊपर पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 1895 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1535 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 100, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 16, अल्मोड़ा में दो, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में एक-एक, टिहरी में नौ, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में 12 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 94.25 प्रतिशत और संक्रमण दर 9.33 प्रतिशत दर्ज की गई।