Uttarakhand Monsoon : पर्यटन कारोबार में 80 % तक की आई गिरावट, कारोबार गिरने से ट्रेवल एजेंसी और टैक्सी संचालक भी पूरी तरह प्रभावित

मानसून में बारिश की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार में 80 % तक की गिरावट आ गई है। यात्रा सीजन के दौरान जहां होटलों की बुकिंग शत प्रतिशत रही, वहीं अब बुकिंग 10 से 20 % के बीच सिमट गई है।
Uttarakhand Monsoon : पर्यटन कारोबार में 80 % तक की आई गिरावट, कारोबार गिरने से ट्रेवल एजेंसी और टैक्सी संचालक भी पूरी तरह प्रभावित

देहरादून। मानसून में बरसात की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार में 80 % तक की गिरावट आ गई है। यात्रा सीजन के दौरान जहां होटलों की बुकिंग शत प्रतिशत रही, वहीं अब बुकिंग 10 से 20 % के बीच सिमट गई है।  

ऐसे में कई व्यवसायियों ने होटलों से कुकिंग स्टाफ में भी कटौती कर दी है। कारोबार गिरने से ट्रेवल एजेंसी और टैक्सी संचालक भी पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। टैक्सी चालक अब बामुश्किल 500 -1000 रुपये तक प्रतिदिन का लाभ कमा पा रहे हैं।

गोपेश्वर: 95 %तक होटल बुकिंग गिरी

बदरीनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या 20 हजार से घट कर तीन हजार तक सीमित हो गई है। होटलों में एडवांस में ही फुल रहने वाली बुकिंग 95 प्रतिशत तक कम हो गई है। इसके कारण रेट भी गिर गए हैं। बदरीनाथ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सीजन के समय प्रतिदिन हर वाहन चालक छह से सात हजार रुपये कमाता था। अब ड्राइवर बामुश्किल 500 रुपये प्रतिदिन कमा पा रहे हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि बरसात के बाद कारोबार तेज होगा।

हरिद्वार: कारोबारियों को कांवड़ से उम्मीद

होटल कारोबार अब 45 प्रतिशत रह गया है। सीजन में प्रतिदिन एक लाख तक का कारोबार करने वाले होटल कारोबारियों की कमाई अब 30 से 40 हजार के बीच ही रह गई है। परिवहन कारोबार भी 80 से 90 प्रतिशत कम हो गया है। प्रतिदिन 5000 का कारोबार करने वाले ट्रेवल्स कारोबारियों की कमाई अब 500 रुपये ही रह गई है। बाजार का कारोबार भी 70 से 75 फीसदी कम हुआ है। प्रतिदिन 10 हजार तक होने वाली कमाई तीन हजार ही रह गई है। सीजनल स्टॉफ हटाया गया है। हरिद्वार में 50 फीसदी सीजनल स्टॉफ रखा जाता है। अधिकतर इसमें पढ़ने वाले छात्र होते हैं।

रुद्रप्रयाग : होटल कारोबार  में 80% की कमी

रुद्रप्रयाग में दस दिनों में 80 % कारोबार कम हुआ। 50 फीसदी से अधिक परिवहन कारोबार कम हुआ है। श्रीकेदारधाम होटल एसोसिएशन केदारघाटी के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि होटल लॉज कारोबार 80 फीसदी कम हुआ है। सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में ही हल्का कारोबार हो रहा है। वहीं होटल लॉज में सीजनल काम करने वाले लोगों को भी लौटाया जा रहा है। टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी के अध्यक्ष राय राणा ने कहा कि परिवहन कारोबार में 50 % से अधिक की कमी आ गई है।

चंपावत: 200 वाहन किए सरेंडर

एबट माउंट, श्यामलाताल, पूर्णागिरि, बूम स्थित पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या 75 प्रतिशत तक कम हो गई है। बूम क्षेत्र में राफ्टिंग कारोबार भी बंद हो गया है। होटल बुकिंग, बाजार कारोबार और परिवहन कारोबार में करीब 70 फीसद की गिरावट आई है। 200 से अधिक वाहनों को परिवहन विभाग में सरेंडर भी किया जा चुका है। होटलों ने सीजनल स्टाफ को नहीं हटाया है।

ऋषिकेश: वीकेंड के भरोसे नगर का पर्यटन कारोबार

होटल, बाजार और परिवहन कारोबार 50 प्रतिशत तक कम हो गया है। सीजनल स्टॉफ को अभी नहीं हटाया गया है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बिष्ट का कहना है कि वीकेंड पर अभी भी पर्यटकों की भीड़ हो रही है। सामान्य दिनों में कारोबार 50 प्रतिशत तक घट गया है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट का कहना है कि बरसात में बाजार का कारोबार घट जाता है।  

नैनीताल: रौनक घटी

पर्यटन कारोबार 50 फीसदी कम हुआ है। होटल बुकिंग, बाजार कारोबार और परिवहन कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतिदिन करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। हालांकि फिलहाल सीजनल स्टाफ नहीं हटाया गया है।

मसूरी: 20 फीसदी कारोबार  घटा

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बरसात के बाद बुकिंग में पिछले 10 दिनों में 20 फीसदी तक की कमी आई है। ट्रेवल कारोबार में भी 25 फीसदी तक की कमी आई है। यहां किसी भी स्टाफ को नहीं हटाया गया है। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि कारोबार में 40 से 50 प्रतिशत तक की कमी आई है।

अल्मोड़ा: 60 % तक गिरा कारोबार

कसारदेवी, बिनसर, जागेश्वर, शौकियाथल पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या 40 फीसद रह गई है। होटल बुकिंग, बाजार कारोबार और परिवहन कारोबार में करीब 60 फीसदी की गिरावट आई है। होटलों ने सीजनल स्टाफ को नहीं हटाया है।  

श्रीनगर: 70 % बुकिंग हुई कम

होटल बुकिंग में 70% की गिरावट आ है। होटल स्वामियों ने करीब 30 प्रतिशत सीजनल स्टाफ कम किया है। होटल एसोसिएशन श्रीनगर के सरंक्षक नरेश नौटियाल ने बताया कि 25  के बाद होटलों की बुकिंग में गिरावट आई है। ये गिरावट 10 दिन में 70% तक कम हो गई है।

बागेश्वर: होटलों में कुकिंग स्टाफ कम

कौसानी में पर्यटकों की संख्या 20 फीसदी रह गई है। होटल बुकिंग, बाजार कारोबार और परिवहन कारोबार में 80 फीसदी गिरावट आई है। कुछ होटलों से कुकिंग स्टाफ कम किया गया है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि होटलों में अधिकतर कर्मचारी आस पास के गांव के होते हैं।

Share this story