Uttarakhand News Bulletin-05 : बांध प्रभावित तिवाड़ के ग्रामीणों ने की भूमि आवंटन की मांग, जानिए नई टिहरी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-05 : Villagers of dam affected Tiwar demanded allotment of land, know all such small and big news of new Tehri

Uttarakhand News Bulletin-05 : बांध प्रभावित तिवाड़ के ग्रामीणों ने की भूमि आवंटन की मांग, जानिए नई टिहरी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

नई टिहरी। टिहरी जिले में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण बंद हुए पांच ग्रामीण मोटर गुरुवार शाम तक भी नहीं खुल पाये थे। जौनपुर के केंपटी-चडोगी, स्यालगी-डोडग-थापला तथा नरेन्द्रनगर के बेरनी-ओडाडा-पोखरी, गजा-माणदा तथा काटल-श्रीपुर लिंग मोटर मार्ग अभी भी बाधित हैं।

जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से संबधिंत विभागों के अधिकारियों को अवरुद्ध लिंक मोटर मार्ग खोलने के निर्देश जारी किये गये हैं।

हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने किया प्रदर्शन

नई टिहरी। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या तथा हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने वाले हिन्दू समाज के विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार को बौराड़ी के साई चौक पर विहिप, भाजपा और बजरंगदल से जुड़े लोगों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि खुले आम हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तथा उनके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले हिन्दू समाज विरोधी लोगों को फंसी की सजा दी जानी चाहिए।

कहा केंद्र सरकार की एजेंसियों को ऐसे लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर उनके ऊपर किसका हाथ है, इसका भी पता लगाये, ताकि ऐसी देश विरोध ताकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा हिन्दू की समाज शराफत फायदा उठाकर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है, ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन हिन्दू समाज के लोगों को सड़कों पर आना पड़ेगा।

प्रदर्शन करने वालों में विहिप प्रदेश महासचिव विनीत उनियाल, कुशवीर चौहान, महिताब गुनसोला, कुलदीप तोपवाल, आर्यन भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री रविशकंर, केशव नौटियाल, शौर्या कृषाली, आयुष चौहान, अतुल उनियाल शाहिल पंवार, धीरेंद्र सहित कई लोगों मौजूद थे।

खाद्य मंत्री रेखा आर्य आज टिहरी में

नई टिहरी। नई नई टिहरी। खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य शुक्रवार (आज) नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में पात्र लोगों को सुविधाजनक राशन कार्ड एंव उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित करेंगी। यह जानकारी जिला सूचना विभाग की ओर से दी गई है।

बांध प्रभावित तिवाड़ के ग्रामीणों ने की भूमि आवंटन की मांग

नई टिहरी। टिहरी बांध से प्रभावित तिवाड़ गांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास नीति के तहत पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र ग्रामीणों से अधिग्रहित की भूमि को उनको आंवटित करने की मांग की है, ताकि बांध प्रभावित परिवारों को विस्थापन से बचाया जा सके। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशक को ज्ञापन भी दिया। गुरुवार को टिहरी झील से सटे आंशिक रूप से बांध प्रभावित तिवाड़ गांव के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर पुनर्वास निदेशक से पुनर्वास नीति 1998 के तहत तिवाड़ गांव के ग्रामीण भूमि आवंटन की मांग की।

उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि तिवाड़ गांव आंशिक डूब क्षेत्र के तहत आता है, ग्रामीणों की 50 प्रतिशत से कम भूमि टिहरी बांध से प्रभावित हुई है, जिसके कारण उनका विस्थापन नहीं हो सका। कहा पुनर्वास नीति के तहत तिवाड़ गांव के ग्रामीणों को नगद प्रतिकर के बदले पूर्ण विस्थापित हुये गांवों की अधिग्रहित की गई भूमि उन्हें दी जाए, ताकि उनका पयालन न हो सके।

कहा पूर्व में ग्रामीणों ने टीएचडीसी से पुनर्वास नीति के तहत भूमि के बदले भूमि देने की मांग की थी, जिस पर पुनर्वास विभाग ने सहमति प्रदान की गई थी। और ग्रामीणों को अधिग्रहित की गई निकट के गोरण गांव की भूमि दिखाई गई थी, लेकिन टीएचडीसी ने मामले अब तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं की है।

कहा जल्द मामले का निस्तारण नहीं होता है, तो ग्रामीण टीएचडीसी के मुख्य गेट भागीरथी पुरम में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मांग करने वालों में वीर देवी, जगदई देवी, सुमित्रा देवी, मीना देवी, प्रदीप पंवार, जगदीप पंवार, लक्ष्मी पंवार, रेनू पंवार, विनोद पंवार, दिनेश पंवार, पूर्णी देवी, अनिता पंवार, शूरवीर सिंह, हुकम सिंह, पुष्पा पंवार, पवन सिंह, विनोद पंवार, कौरा देवी, दीपा देव, रणजीत सिंह, साब सिंह आदि मौजूद थे।

मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया

नई टिहरी। गुरुवार को भिलंगना ब्लॉक सभागार में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 मानसिक दिव्यांग, 10 ईएनटी 20 नेत्र, 35 हड्डी रोग व्यक्ति के प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें प्रदान किये।

विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर दिव्यांग व्यक्ति को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के प्रयासरत है। उन्होंने दिव्यांगों के परिजनों से ऐसे शिविरों का लाभ उठाने को कहा है।

इस मौके पर मानसिक विशेषज्ञ रैफल संस्थान की लता चमोली, गंगा देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सीएमएस डॉ अमित राय, भूपेंद्र महर, अनुज चौहान, देवराम जोशी, डॉ नीरज राय, डॉ पीयूष कंडवाल, रजत, मोहन रावत आदि मौजूद थे।

कांवड़ा यात्रा को जोन बनाए

नई टिहरी। टिहरी पुलिस प्रशासन ने आगामी 13 जुलाई से शुरु होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मार्गों को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटा है। इसके साथ ही पैदल और वाहन मार्ग के रुट भी निर्धारित किये गए है।  

टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया सुरक्षित और शांति पूर्ण कांवड़ा यात्रा को संपन्न करने हेतु ऋषिकेश स्थित कैलाश गेट, जानकी पुल, तथा चंद्रभाग से लक्ष्मणझूला पुल तक सुपर जोन बनाए गए हैं। जबकि बंदापुल तपोवन तिराहे, कैलाश गेट पार्किंग, जानकी पुल-कैलाश गेट पार्किंग, चंद्रभागा पुल-भद्रकाली, बाईपास-तपोवन तिराहा, तपोवन तिराहे-लक्ष्मण झूला को जोन चार बनाया गया है। इसके अलावा आठ सेक्टर और बनाए गए हैं।

बताया हरिद्वार की तरफ से पैदल आने वाले कांवड़ियों को ढालवाला चौकी से भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड़, लोनिवि तिराह, शिवानंद गेट से रामझूला होते हुये नीलकंठ की ओर भेजा जाऐगा। वाहन से आने वाले कांवड़ियों को ढालवाला से भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड़ से बाईपास, तपोवन तिराहा-ब्रह्ममपुरी से गरुड़चट्टी होते हुये नीलकंठ की ओर भेजा जाऐगा। नीलकंठ से वापस आने वाले यात्रियों को गरुड़चट्टी से चीला बैराज होते हुए हरिद्वार की ओर रवाना कर दिया जाऐगा।

Share this story