Uttarakhand News Bulletin-07 : 33 लाख की लागत से होगा अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण, जानिए विकास नगर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-07 : Beautification of Ambedkar Park will be done at a cost of 33 lakhs, know all such small and big news of Vikas Nagar

Uttarakhand News Bulletin-07 : 33 लाख की लागत से होगा अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण, जानिए विकास नगर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

विकासनगर। पछुवादून दौरे पर आए पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का शोषण करने के साथ ही देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है।

गुरुवार को पूर्व काबीना मंत्री दिनकर विहार स्थित कांग्रेस कार्यकर्ता के आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है, जिससे गरीब परिवारों के घर में चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है।

महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। कहा कि बेरोजगारी के दौर में अग्निवीर योजना युवाओं के साथ धोखा है। इस योजना को लोकसभा चुनाव में राजनैतिक लाभ लेने के लिए लागू किया गया है। कहा कि सेना के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।

केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसका ईडी, सीबीआई जैसी लोकतांत्रिक संस्थानों की कार्रवाई के माध्यम से उत्पीड़न कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को उन्होंने पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

प्रदेश भर में अतिथि शिक्षकों को सरकार ने हटा दिया है। शिक्षा सत्र शुरू होने के बावजूद छात्रों को पाठ्य पुस्तकें नहीं मिली हैं। बताया कि यही हाल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का भी है। पीपीपी मोड पर संचालित अस्पतालों में मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल रहा है।

प्रदेश में यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। ऑल वेदर रोड के नाम पर पहाड़ों को खोखला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है, लेकिन प्रभावितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुरंग निर्माण के लिए किए जा रहे बारुदी विस्फोटों से प्राकृतिक जलस्रोत सूख गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी की किल्लत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लागू किए गए भू कानून के कारण प्रदेश की जमीनों पर भू माफिया का कब्जा हो रहा है। कांग्रेस इस भू कानून को वापस लेने के लिए जनआंदोलन शुरू करेगी। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, विकास शर्मा, जितेंद्र रावत, आशीष पुंडीर, धीरेंद्र तड़ियाल आदि मौजूद रहे।

देश में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाएं चिंतित करने वाली: आप

विकासनगर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। आप नेताओं ने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा कि समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है।

सहसपुर में पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में सामने आई हैं।

यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाओं से उन ताकतों को सबक लेना चाहिए जो समाज में सांप्रदायिक हिंसा का जहर घोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटनाएं सामने आई हैं। इससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न होने का खतरा बनता है।

नरेश शर्मा ने कहा कि कुछ मौकापरस्त लोग इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का प्रयास करते हैं। आप नेताओं ने देश की जनता से शांतिपूर्ण माहौल बनाने और सद्भाव स्थापित करने की अपील की है।

जंगलों में अवैध कटान रोकने को डीएफओ का घेराव किया

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र के जंगलों में लंबे समय से हो पेड़ों के अवैध कटान से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चकराता वन प्रभाग के डीएफओ का घेराव कर जंगलों को बचाने की मांग की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वन विभाग पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है।

डीएफओ कार्यालय कालसी पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वन माफिया लंबे समय से जौनसार बावर के जंगलों में इमारती लकड़ी का अवैध कटान कर रहा है। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। त्यूणी क्षेत्र से लेकर कालसी क्षेत्र तक के जंगलों में बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों पर आरियां चलाई जा रही हैं, जिनकी अवैध निकासी भी हो रही है।

कहा कि जंगलों से सड़क मार्ग से होते हुए हर रोज लकड़ी की अवैध निकासी होने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। कहा कि वन विभाग के बैरियर से अवैध लकड़ी की बेरोकटोक निकासी होने से वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सवालों के घेरे में हैं।

कहा कि एक ओर इन दिनों वन विभाग की ओर से वन महोत्सव मनाकर लोगों को पौधरोपण करने की सलाह दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर जंगलों में खुले आम हर रोज सैकड़ों पेड़ काटे जा रहे हैं। कहा कि पेड़ों के अवैध कटान से क्षेत्र की जैव विविधता भी नष्ट हो रही है।

वन माफिया इमारती और औषधीय महत्व के पेड़ों का बड़े पैमाने पर कटान कर रहा है। कहा कि स्थानीय लोगों को माफी की लकड़ी मुहैया नहीं कराई जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंगलों के अवैध कटान पर रोक लगाते हुए संलिप्त लोगों और दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घेराव करने वालों में भाजयुमो जिला महामंत्री संजय तोमर, जवाहर चकित, अजय बहादुर, विक्रम चौहान, नीरज नौटियाल, अजय, मुराद, राकेश चौहान, गंभीर, महेंद्र, अमित चौहान, महिपाल आदि शामिल रहे।

त्योहार आपसी भाई चारे के साथ मनायें

विकासनगर। आगामी ईद -उल -जुहा त्योहार को लेकर सहसपुर के थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की। कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मिल बांटकर मनायें। कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें।

कोई अवांछित तत्व यदि खलल डालता है तो पुलिस को सूचना दें। पुलिस त्योहार के दिन सभी जगह तैनात रहेगी। कहा कि त्योहारों का हमेशा जमकर लुत्फ उठाना चाहिए। इसमें खलल डालकर त्योहार का मजा फीका न करें। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

बीएलओ को गरुड़ ऐप का प्रशिक्षण दिया

विकासनगर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तहसील मुख्यालय में सभी बीएलओ को गरूड़ ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एप को डाउनलोड करने के साथ ही ऑनलाइन सत्यापन की जानकारी भी मुहैया कराई गई। मास्टर ट्रेनर एसएस तोमर ने बताया कि सभी बीएलओ के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड होना चाहिए, ताकि सभी मतदान केंद्रों का डाटा अपलोड किया जा सके।

इसके साथ ही ऐप के जरिए मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी भी अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर सभी बीएलओ गरूड़ ऐप का ही इस्तेमाल करेंगे।

इसके अलावा बीएलओ ऑफलाइन भी प्रपत्र छह को भरकर नए मतदाताओं के लिए आवेदन करेंगे। एमटी ने बताया कि त्यूणी तहसील में कुल 44 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने बीएलओ को धरातल पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।

इस दौरान बीएलओ ने मतदाता सूची बनाने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में आ रही कठिनाइयों की जानकारी दी। इस पर मास्टर ट्रेनर ने उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने को कहा।

इस मौके पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी, कविता, मातवर सिंह चौहान, जयानंद जोशी, टीकम सिंह रावत, मोहन लाल नौटियाल, सुचित्रा, सुषमा, खजान सिंह नेगी, सुरेंद्र कुमार, गंगा राम, गोविंद राम, जगत राम, पूनम शाही आदि मौजूद रहे।

33 लाख की लागत से होगा अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण

विकासनगर। झाझरा के बंशीवाला स्थित अंबेडकर पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों को जल्द ही अव्यवस्थाओं से निजात मिलेगी। पार्क में करीब 33 लाख की लागत से कराए जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्य का गुरुवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

बंशीवाला स्थित अंबेडकर पार्क प्रेमनगर, झाझरा, सेलाकुई के साथ ही देहरादून के लोगों के लिए परिवार सहित घूमने फिरने और छुट्टी मनाने का प्रमुख पार्क है। यहां शाम सुबह की सैर के लिए बहुत से लोग आते हैं। लंबे समय से पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं होने के कारण इसका अधिकांश हिस्सा उजाड़ हो गया था।

इसके साथ ही बच्चों के लिए लगे झूले और अन्य मनोरंजन के साधन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। स्थानीय जनता पार्क के सुधारीकरण की मांग वर्षों से कर रही है। अब जनता की मुराद पूरी होने की उम्मीद जगी है। गुरुवार को विधायक ने 33.21 की लागत से होने वाले सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

विधायक पुंडीर ने बताया कि सुधारीकरण के साथ ही पार्क में कुछ मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। सुबह शाम सैर करने के शौकीन लोगों के लिए पार्क के चारों ओर ट्रैक तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमडीडीए की ओर से सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है।

कहा कि क्षेत्र के लोगों को घर के आसपास ही हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए अन्य कई नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान पिंकी देवी, मुनेश कुमार, मंजू नेगी, मीता सिंह, अर्जुन सिंह, सुखदेव फर्सवाण, रीता केसी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

देव पालकी के जेंदेऊ पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह

विकासनगर। कनबुबा के मंदिर से शिलगुर बिजट देवताओं की देव पालकी गुरुवार को जेंदेऊ गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। प्रवास के दौरान जगह जगह देव पालकियों का भव्य स्वागत किया गया। जेंदेऊ गांव में देव पालकी के आगमन पर रात्रि जागरण किया गया।

जौनसार बावर में देव पालकियों को घर पर आमंत्रित करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जेंदेऊ निवासी रतन सिंह ने घर परिवार में सुख शांति रहने पर करीब तीस साल पूर्व शिलगुर बिजट देवता को अपने घर आमंत्रित किया था। देवता से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर गुरुवार को रतन सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह ने देवता को अपने घर आमंत्रित किया। देव पालकियों के जेंदेऊ गांव में आते ही माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

गुरुवार सुबह देव पालकियां साहिया बाजार, समाल्टा, मागटी पोखरी होते हुए शाम पांच बजे जेंदेऊ पहुंची। गांव में देव पालकी के पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने देव चिह्नों का जोरदार स्वागत किया। रात भर गांव में देव जागरण चलता रहा।

श्रद्धालुओं ने देव चिह्नों और देव पालकी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान शांति सिंह पंवार, संतन सिंह, धन सिंह, मुकेश, खजान सिंह, विरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, जवाहर सिंह, आशीष पंवार, जयपाल सिंह, अषाड़ सिंह आदि मौजूद रहे।

बिजली की अघोषित कटौती से लोग बेहाल, चकराता-त्यूणी में साढ़े छह घंटे और पछुवादून में ढाई घंटे बिजली कटौती

विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई घंटे की बिजली की अघोषित कटौती से लोग बेहाल रहे। सेलाकुई क्षेत्र में लाइट न होने के कारण एसबीआई का एटीएम भी बंद रहा। इससे लोगों को बैंकों में लेनदेन में दिक्कतें आईं, जबकि चकराता और त्यूणी क्षेत्र की लाइनों में फॉल्ट आने के कारण साढ़े छह घंटे तक आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही।

पछुवादून क्षेत्र के बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को भी बिजली की कटौती रही। पछुवादून में पिछले दो तीन दिनों से रात और सुबह के समय भारी बारिश हो रही है। लेकिन दिन में चटख धूप खिलने से उमस और दोपहर के समय हो रही बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोग बेहाल हैं। सेलाकुई सब डिवीजन से जुड़े सेलाकुई बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करीब बारह बजे से लेकर ढाई बजे दोपहर तक बिजली की कटौती रही।

बिजली कटौती के दौरान जलापूर्ति भी ठप रही। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाये। वहीं विकासनगर, हरबर्टपुर व सहसपुर क्षेत्र के बाजारों से लेकर ग्रामीण इलाकों में पौने दो बजे सवा चार बजे तक बिजली की अघोषित कटौती रही।

इन क्षेत्रों में भी दोपहर के समय लोग बिजली पानी के लिए तरसते रहे। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जौनसार बावर के चकराता और त्यूणी तहसील क्षेत्र के बाजारों से लेकर करीब डेढ़ सौ गांवों में गुरुवार सुबह ग्यारह बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक यानी साढ़े छह घंटे तक बिजली गुल रही।

जिससे दिनभर लोगों के घर से लेकर व्यावसायिक कार्य प्रभावित रहे। सेलाकुई में गुरुवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक प्रत्येक आधे घंटे बाद पंद्रह से बीस मिनट के लिए बिजली जाती रही। बिजली के आंख मिचौनी के इस खेल से सेलाकुई में लोग दिनभर परेशान रहे।ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार का कहना है कि कटौती ग्रिड से की गयी है। जिसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं।

अघोषित बिजली कटौती पर किया एसडीओ का घेराव 

विकासनगर। अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव किया। स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि बिजली कटौती शीघ्र बंद न हुई तो ऊर्जा निगम के कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल नौटियाल के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के सेलाकुई स्थित उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां बिजली कटौती से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसडीओ का घेराव किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बिजली कटौती को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

कहा कि सेलाकुई में कभी अघोषित कटौती के नाम पर बिजली आपूर्ति ठप की जा रही है तो कभी लाइनों में फॉल्ट आने से आपूर्ति बंद हो रही है। कहा कि ऊर्जा निगम लाइनों में फॉल्ट आने से बचने के लिए लाइनों की उचित टाइम पर मरम्मत करनी चाहिए। बताया कि बुधवार को पहले चार घंटे की कटौती की गई और उसके बाद लाइनों में फॉल्ट आने से मध्य रात्रि तक बिजली आपूर्ति बंद रही।

कहा कि गर्मी के मारे पहले ही लोग बेहाल हैं। ऐसे में चार घंटे की अघोषित कटौती ऐसे टाइम की जा रही हैं जब क्षेत्र में जलापूर्ति भी ठप हो रही है। कहा कि बिजली की नियमित आपूर्ति न होने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो रही है। गर्मी के मौसम में लोग बिना बिजली पानी के परेशान हो रहे हैं।

भाजपा नेता अनिल नौटियाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऊर्जा निगम हालात में सुधार नहीं लाता है और इसी तरह बिजली की अघोषित कटौती की जाती रही तो मजबूर होकर कार्यकर्ता ऊर्जा निगम के कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे।

एसडीओ का घेराव करने वालों में यशपाल नेगी, संजय सहगल, अरुण प्रकाश, विनोद पाल, सुमित राणा, अनिरुद्ध बेंजवाल, बल बहादुर थापा, तपस ठाकुर, दिनेश राणा, दिनेश तिवारी, सुरजीत नखोलिया, गणेश रतूड़ी आदि शामिल रहे।

 

Share this story