Uttarakhand News Bulletin-15 : वन विभाग ने की रानीखेत रेंज में हरियाली सप्ताह की शुरुआत, जानिए अल्मोड़ा की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-15 : Forest Department started Hariyali week in Ranikhet range, know all such small and big news of Almora

Uttarakhand News Bulletin-15 : वन विभाग ने की रानीखेत रेंज में हरियाली सप्ताह की शुरुआत, जानिए अल्मोड़ा की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

अल्मोड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अल्मोड़ा वन प्रभाग की तरफ से रानीखेत रेंज में हरियाली सप्ताह के आयोजन की शुरुआत की गई। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने लगाए गए पौधों के संरक्षण पर भी जोर दिया। इस मौके पर गनियाद्योली स्थित रेंज कार्यालय के समीप वृहद पौधारोपण अभियान चलाते हुए बहुउपयोगी प्रजातियों के सैकड़ों पौधे रोपित किए गए।

कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने कहा कि हरियाली सप्ताह पूरे देश में 150 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से आगे आने का आह्वान करते हुए पौधारोपण कार्यक्रमों में वन कर्मियों का सहयोग लेने की अपील लोगों से की।

एसएसबी के कमांडेंट देवानंद, द्वितीय कमान अधिकारी राम कुमार ने भी पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अपील की। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, छावनी परिषद रानीखेत के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय, भूमि संरक्षण रानीखेत के डीएफओ उमेश तिवाड़ी, वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा, धीरज जोशी, जिपं सदस्य शोभा रौतेला, सुरेंद्र फर्त्याल, 14 डोगरा के नायब सूबेदार संजीव कुमार आदि ने भी पर्यावरण विषय पर विचार रखे।

10 हेक्टेअर भूमि में 11 हजार पौधे लगाने का है लक्ष्य

रानीखेत। हरियाली सप्ताह में वन विभाग के अलावा सेना की 14 डोगरा रेजीमेंट, एसएसबी सहित नवोदय विद्यालय, जीजीआईसी, जीआईसी ताड़ीखेत, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल गनयाद्योली आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी भागीदारी करते हुए पौधे लगाए। वनाधिकारियों ने कहा कि 10 हेक्टेअर भूमि में 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सुरक्षा कर्मियों का धरना-प्रदर्शन 23वें दिन भी जारी 

अल्मोड़ा। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों का वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन 23वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को आंदोलन स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता अनिल शाही ने सुरक्षा कर्मियों से वार्ता की।

शाही ने धरना स्थल से उच्चाधिकारियों से बात कर सुरक्षा कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पीआरडी की तर्ज पर उनकी वेतन वृद्धि नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान भूमि अध्याप्त सुरक्षा समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह बजेठा, दिनेश सिंह, प्रकाश चन्द्र, नवीन रावत, श्याम सिंह, आनंद सिंह,दीवान सिंह, संतोष, शिवराज, इन्द्र सिंह, कैलाश सिंह, जीपी बजेठा, दीवान सिंह राणा, खीमानंद, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र बजेठा, कुंदन गिरी, केशर राम, केवलानंद, रमेश सिंह, किशन राम कुंदन सिंह, गजेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

बकाया भुगतान की मांग को दुग्ध उत्पादकों ने किया प्रदर्शन 

अल्मोड़ा। द्वाराहाट में दुग्ध उत्पादकों ने विरोध-प्रदर्शन कर तत्काल अप्रैल से लेकर जून तक का बकाया दुग्ध भुगतान करते हुए मूल्य वृद्धि करने की मांग की। शुक्रवार को उत्पादकों ने इसके लिए दुग्ध केन्द्र दूनागिरी में विरोध-प्रदर्शन किया।

इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी। उत्पादकों ने प्रदेश दुग्ध मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा तीन माह से दुग्ध उत्पादकों को दुध का मूल्य नहीं चुकाने से परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं उत्पादकों ने दूध का मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर करने की मांग की। उत्पादकों ने दुग्ध संघ में वित्तीय अनिमियताओं का आरोप भी लगाया। कहा कि सामान्य प्रोत्साहन, अनुसूचित प्रोत्साहन व सचिव प्रोत्साहन की राशि भी घोषणा के बाद नहीं मिल पायी है।

इस दौरान संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र, तारा देवी, हंसी देवी, प्रेमा देवी, त्रिभुवन तिवारी, भावना देवी, गंगा देवी, मोहन चन्द्र आदि मौजूद रहे।

डीएम अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित, आमजन की सहभागिता से डेंगू के खतरे को रोका जा सकता है : डीएम

अल्मोड़ा। जिले में डेंगू की रोकथाम को शुक्रवार को डीएम वंदना की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पंचायती राज, शिक्षा, जल संस्थान आदि विभागों को डेंगू रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने को आवश्यक निर्देश दिये।

कहा कि आमजन की सहभागिता से डेंगू के खतरे को रोकने और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता भी जरूरी है। नवीन कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि विशेष सावधानी रखकर ही हम स्वयं, अपने परिवार व आस-पड़ोस को डेंगू से आसानी से बचा सकते हैं।

डेंगू से बचाव के लिए सबसे सरल उपाय मच्छरों को पनपने से रोकना है, जिसके लिए घर और आसपास साफ-सफाई के साथ ही पानी एकत्र न होने देना है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर व शहरी क्षेत्रों में पानी के टैंकों की बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्राकृतिक स्रोतों की बेहतर साफ-सफाई कराने के साथ ही इसके आसपास ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि का छिडकाव किया जाय।

सृजन पत्रिका के द्वितीय अंक का कुलपति ने किया लोकार्पण

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के शिक्षा संकाय के प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं की ओर से संकायाध्यक्ष शिक्षाविद प्रो. भीमा मनराल के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव पर तैयार सृजन पत्रिका का लोकार्पण कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने किया।

कुलपति प्रो. भंडारी ने विशेष तौर पर शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो.भीमा मनराल को उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सृजन पत्रिका को नया कलेवर देने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रशिक्षु रचनाकारों को आगे भी इसी लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ सृजनात्मक कौशल एवं नवाचारी सोच विकसित करने का आह्वान किया।

प्रो. भीमा मनराल ने बताया कि इस सृजन पत्रिका के द्वितीय अंक में शिक्षा संकाय की ओर से निष्पादित उत्कृष्ट कार्यों एवं अभिनव सामाजिक पहलुओं पर आधारित चुनिंदा लेखों प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच शिक्षा संकाय की ओर से नवांगतुक लेखकों की लेखन क्षमता एवं सृजनात्मकता को अभिप्रेरित करने का यह पत्रिका भरसक प्रयास कर रही है।

Share this story