Uttarakhand News Bulletin-36 : पशु चिकित्सा अधिकारी पर जानलेवा हमले के बाद फार्मासिस्ट ने गटका जहर, मौत; जानिए हल्द्वानी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-36 : After the fatal attack on the veterinary officer, the pharmacist swallowed poison, died; Know all such small and big news of Haldwani

Uttarakhand News Bulletin-36 : पशु चिकित्सा अधिकारी पर जानलेवा हमले के बाद फार्मासिस्ट ने गटका जहर, मौत; जानिए हल्द्वानी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

हल्द्वानी। हल्द्वानी में  कुवंरपुर गौलापार पशु अस्पताल में फार्मासिस्ट ने पशु चिकित्सा अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद खुद जहर पीकर जान दे दी। मामले में एक पक्ष थाने पहुंचा तो दूसरा मोर्चरी में है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

पुलिस के अनुसार राजकीय पशु चिकित्सालय कुंवरपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी पर उनके ही फार्मासिस्ट ने हमला कर दिया। सिर में लकड़ी से वार करने पर पशु चिकित्साधिकारी लहूलुहान हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया हैं। चर्चा है कि हमले के बाद फार्मासिस्ट ने भी जहर खा लिया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमलुवागांजा निवासी विनीता टोलिया जंगपांगी ने बताया कि वह राजकीय पशु चिकित्सालय कुंवरपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी है। अस्पताल में भुवन चंद पंत नाम का शख्स फार्मेसिस्ट है। उनका कहना है कि फार्मासिस्ट कुछ काम नहीं करता है। इसके लिए उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एक दिन पहले विभागीय अधिकारी ने भुवन को बुलाया और ट्रांसफर होने की जानकारी दी। इससे भुवन आक्रोशित हो गया। पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 10:30 बजे वह अस्पताल पहुंची। इस बीच भुवन आक्रोशित होकर उनके कम ऑफिस में आया और हाथ में फंटी लेकर सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद उनके पति मौके पर पहुंचे और अस्पताल लेकर आए।

जहां उनका इलाज चल रहा है। फार्मासिस्ट ने हमले के बाद जहर खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बारिश जनजीवन अस्त व्यस्त

हल्द्वानी। नगर में बीती रात्रि से बारिश लगातार जारी है शनिवार को नगर में सुबह से ही बारिश शुरु हो गई, जिससे नैनीताल भ्रमण में आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से भवाली नैनीताल कैलाखान के समीप पहाड़ी से फिर मलवा आने लगा है।

जेसीबी मशीन से मलवा हटाया जा रहा है। सुबह से ही तल्लीताल से मल्लीताल तक की पहाड़ियों में कोहरा छाया रहा। नैनीताल पर्यटकों ने पंत पार्क में लगी अस्थाई दुकाने में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी करी। वहीं भोटिया मार्केट,मालरोड बाराहत्थर, केव गार्डन, सूखाताल वाटरफॉल आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटक मौसम का लुफ्त उठाते हुए भी दिखाई दिए।

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 11 एमएम बारिश नगर में हो चुकी है।

9 से 15 जुलाई तक चलेगा बीज बम अभियान

हल्द्वानी। सीएम पुष्कर धामी ने शनिवार को देहरादून में कैंप कार्यालय में ‘बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ किया। नैनीताल जिले से इस कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल, जगदीश नेगी आदि ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान ‘जाड़ी द्वारा यह अभियान 9 से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि एग्रो संस्थान द्वारा द्वारिका प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में बीज बम अभियान की शुरुआत कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यह मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में सराहनीय कदम है। कहा कि समय के साथ जैव विविधता प्रभावित हो रही है।

जंगली जानवरों को जंगलों में खाद्य की उपलब्धता हो, इस दिशा में बीज बम अभियान एक अच्छा प्रयोग है। 2025 में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मनाएगा। 2025 तक प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है।

राज्य के समग्र विकास के लिए विचारों की शृंखला ‘बोधित्सव कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवियों के सुझाव लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीज बम अभियान को व्यापक स्तर तक ले जाना होगा।

Share this story