Uttarakhand News Bulletin-44 : वनों को आग से बचाने वालों को किया सम्मानित, जानिए चमोली की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-44 : Honored those who saved forests from fire, know all such small and big news of Chamoli

Uttarakhand News Bulletin-44 : वनों को आग से बचाने वालों को किया सम्मानित, जानिए चमोली की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

चमोली। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने वनों को आग से बचाने में अपना योगदान देने वाली महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के महिला-युवाओं के साथ ही वन कर्मियों, पुलिस कर्मियों, ग्राम प्रधान, वन पंचायत सरपंच और ग्रामीणों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गांव के ऐसे 50 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में दो घंटे रहा बंद

चमोली। तहसील मुख्यालय के पास उमट्टा में बदरीनाथ हाईवे करीब दो घंटे बंद रहा। यहां पहाड़ी से मलबा आने के चलते हाईवे बंद हो गया था। जिसे एनएच ने जेसीबी मशीन की मदद से हाईवे को सुचारु किया। वहीं सोनला-कंडारा-सिलंगी मोटर मार्ग भी सुबह बंद रहा। यहां करीब पांच घंटे बाद सड़क को यातायात के लिए सुचारु किया गया।

बस्ती में मलबा घुसने से 11 परिवार किए शिफ्ट

चमोली। देवाल विकास खंड के चोटिग व चनियाली गांव के 11 परिवार खतरें की जद में होने से प्रशासन ने उन्हें मिलन केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अन्य सरकारी संस्थानों में ‌रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बना कर शिफ्ट कर दिया है। प्रभावितों को टैंट व अन्य सामग्री भी दी गई है।

लगातार हो रही बारिश से निर्माणाधीन मानमती चोटिग उपथर मोटर सडक का मलबा व पत्थर चोटिंग गांव के हरिजन बस्ती में जा पहुंचा है। जिससे वहां रह रहे 8 परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया। उधर मानमती सौरीगाड सड़क के विस्टवाल कॉजवे क्षतिग्रस्त हो जाने से मलबा 3 परिवारों के आवासीय परिसर में घुस गया है।

जिससे प्रभावित परिवारों को सख्त खतरा बन गया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दी। क्षेत्र प्रमुख डा. दर्शन दानू की पहल पर तहसील प्रशासन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों व बस्तियों का निरीक्षण किया।

तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी ने बताया है कि चोटिग गांव के पुष्कर राम, गोपाल राम, सुरेंद्र राम, दुर्लभ राम, भजन राम, अमर राम, अब्बल राम, मदन राम समेत चनियाली गांव के पुष्कर सिंह, त्रिलोकी देवी, जीत सिंह के आवास को आपदा से खतरा बना हुआ है।

खतरे को देखते हुए इन सभी परिवारों को सरकारी भवनों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। साथ ही इन लोगों को टेंट भी दिए गए हैं। इस मौके पर देवाल के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय काला, नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, जेई नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Share this story