Uttarakhand News Bulletin-47 : रपटे में फंसी कार, एक की मौत, दो घायल; जानिए विकासनगर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-47 : One dead, two injured; Know all such small and big news of Vikasnagar

Uttarakhand News Bulletin-47 : रपटे में फंसी कार, एक की मौत, दो घायल; जानिए विकासनगर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

विकासनगर। शनिवार व रविवार की मध्य रात्री को देहरादून शिमला बाईपास रोड पर सिंघनवाला से करीब एक किमी दूर धर्मावाला की ओर जा रहे मार्ग पर श्रीराम स्कूल के पास एक कार रपटे में फंस गयी। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की बह कर मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गये।

घायलों का सीएचसी सहसपुर में उपचार कराने के बाद छुट्टी दे दी गयी। जबकि मृतक के शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार व रविवार की मध्य रात्री करीब दो बजे देहरादून शिमला बाईपास रोड पर सिंघनीवाला के समीप एक कार के रपटे पर फंसे होने की सूचना सहसपुर पुलिस को मिली।

जिसके बाद सहसपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसमें दो लोग मुकेश शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी थाना नेहरू कलोनी देहरादून व अनिल कुमार पुत्र बिसंभर पाल निवासी चंद्रबनी देहरादून को सुरक्षित निकाल लिया गया।

जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया गया। घायल दोनों युवकों ने बताया कि उनके साथ तीसरा व्यक्ति राजकुमार 65 पुत्र रामकिशोर निवासी कारगी चौक भंडारावाला देहरादून लापता हो गया है। जिसके बाद रातभर पुलिस राजकुमार की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाये हुए रही। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

सुबह होने पर राजकुमार का कुछ दूरी पर शव बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों के समक्ष शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।  थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौर ने बताया कि कार सवार घायल दोनों ने बताया कि वे नौ जुलाई को रिश्तेदारी में पांवटा गये थे। जहां से वे रात साढे बारह बजे वापस लौट रहे थे।

आगे से ट्रक निकल रहा था। जिसके पीछे से वे भी निकल रहे थे। ट्रक तो रपटे से बाहर निकल गया। लेकिन आगे ट्रक होने के कारण रपटा उन्हे नहीं दिखा और कार रपटे में फंस गये।

मलबा आने से 9घंटे तक बंद रहा कालसी चकराता मार्ग

विकासनगर। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट और खच्चर घाटी के पास पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आ गया। इसके चलते कालसी चकराता मार्ग नौ घंटे तक बंद रहा। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

सुबह नौ बजे मार्ग खुलने के बाद यातायात सुचारु किया गया। वहीं, जौनसार बावर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को यातायात से जोड़ने वाले चौदह अन्य मोटर मार्ग मलबा आने से मार्ग बंद रहे। इन मार्गों यातायात आठ से दस घंटे तक ठप रहा। जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग पर शनिवार मध्यरात्रि को करीब बारह बजे खच्चर घाटी और जजरेट के पास मलबा आ गया।

मलबा आने से कालसी चकराता मार्ग बंद रहा। सुबह लोनिवि ने जेसीबी से मलबा साफ कर करीब नौ घंटे बाद यानी नौ बजे मार्ग को यातायात के लिए खुलवाया। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर लंबी लाइनें लगी रही। मार्ग बंद रहने के कारण किसान अपनी सब्जियां, टमाटर, फल आदि कृषि मंडी विकासनगर तक समय से नहीं पहुंचा पाये।

जिसके चलते किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। समय पर मंडी न पहुंचने के कारण किसानों को ग्राहक नहीं मिले और औने पौने दामों पर अपना उत्पाद बेचना पड़ा। इसके अलावा जौनसार बावर के तेरह अन्य मोटर मार्ग भी करीब दस घंटे तक बंद रहे। बंद मार्गों में शामिल लांघा- बिन्हार मटोगी, क्यारा- डामटा, रखटाड-मैसासा, हरिपुर-कोटी-इच्छाडी-क्वानू-मीनस,लकस्यार -लुधेरा, शहीद सुरेश तोमर- गास्की, मीनस -अटाल, हइया- अलसी, सिलीड्ढ-कुनैन, गडोल- सकरौल, लेल्टा -मंडोली, लाखामंडल-खबऊ व समरजैन मोटर मार्ग मलबा आने के कारण मार्ग बंद रहे।

इन क्षेत्रों के किसान अपने उत्पाद को मंडी तक नहीं पहुंचा पाये। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। लोनिवि का कहना है कि मार्गों पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गयी है।

तीन माह के लिए शयन मुद्रा में रहेंगे भगवान परशुराम, बोहरी मंदिर के कपाट हुए बंद

विकासनगर। परशुराम महाराज मंदिर बोहरी के कपाट बंद कर दिए गए हैं। तीन माह बाद विजयदशमी के दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जौनसार बावर के कालसी ब्लॉक के बोहरी गांव स्थित प्राचीन परशुराम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है।

भगवान परशुराम मंदिर के देव दर्शन को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र उत्तराखंड आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से परशुराम जी की उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है। परशुराम मंदिर बोहरी गांव के पुजारी गुलाब सिंह बताते हैं कि इस मंदिर में लोगों की आस्था लोगों को यहां खींच लाती है।

यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि विष्णु अवतार परशुराम 3 माह की शयन मुद्रा के उपरांत विजयदशमी के दिन भू लोक में आएंगे। विजयदशमी के दिन विशेष पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

रविवार को कपाट बंद होने से पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देव दर्शन किए। इस दौरान मंदिर बजीर रण सिंह, भंडारी खजान सिंह, सरदार सिंह, जवाहर सिंह, महेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

विकासनगर। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवक ने एसएसपी देहरादून को एक फाइनेंस कंपनी पर ऋण देने के ऐवज में 31 हजार रुपये एडवांस के तौर पर वसूलने का आरोप लगाया है। युवक ने कहा कि कंपनी न अब उसके पैसे लौटा रही है और न ही ऋण दे रही है।

कहा कि अब कैंसिलेशन के नाम पर उससे फाइनेंस कंपनी साढ़े पांच हजार रुपये मांग रही है। युवक ने एसएसपी से न्याय देने की गुहार लगाई है। एसएसपी के निर्देश पर थाना सेलाकुई पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की एक कंपनी में काम करने वाले परमवीर सिंह नेगी मूल निवासी रुद्रप्रयाग हाल निवासी हरिपुर सेलाकुई ने एसएसपी को तहरीर दी।

तहरीर में बताया कि आदित्य बिरला कैपिटल फाइनेंस कंपनी ने उसे लोन देने का प्रलोभन दिया। जिसकी ऐवज में कंपनी ने उससे विभिन्न मदों में 31 हजार 93 रुपये लिए। इसमें ऋण देने से पहले कंपनी ने पैंतालीस सौ रुपये प्रति किश्त के हिसाब से पांच किश्त ऐडवांस ले ली।

लेकिन उसके बाद उसे ऋण नहीं दिया। वह फाइनेंस कंपनी के लगातार चक्कर काटते रहा। लेकिन फाइनेंस कंपनी ने उसे न तो ऋण दिया और जब उसने अपने पैसे वापस लौटाने को कहा तो तब उसके पैसे ही वापस लौटाये। आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के अधिकारी कर्मचारी अब कैंसिंलेशन के नाम पर पांच हजार पांच सौं 71 रुपये मांग रहे हैं।

परमवीर सिंह नेगी ने बताया कि उसने अब तक कैंसिलेशन फीस जमा नहीं की। इस मामले में परमवीर सिंह ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए मदद करने व न्याय दिलाने की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर सेलाकुई पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले की जांच एसआई एसएस राणा को सौंपी गयी है।

उत्तराखंड भोजनमाता संगठन ने की बैठक, अक्षयपात्र योजना से भोजनमाताओं का रोजगार प्रभावित न हो

विकासनगर। उत्तराखंड भोजनमाता संगठन की रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्याय हरबर्टपुर में बैठक संपन्न हुई। बैठक में भोजनमाताओं की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही आज से शुरू हो रही मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना पर खुशी जाहिर की है।

बैठक में अक्षय पात्र योजना के लागू होने पर भोजनमाताओं के रोजगार को बरकरार रखने की मांग भी की गई। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि देहरादून जनपद में जल्द ही अक्षयपात्र किचन की शुरुआत होने वाली है। जिससे विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के पैकेट मुहैया कराए जाएंगे। विद्यालयों में भोजन बनाना बंद हो जाएगा। उन्होंने के केंद्रीयकृत किचन के शुरू होने पर भोजनमाताओं के रोजगार पर असर नहीं पड़ना चाहिए।

इसकी मांग सरकार से की गई थी। प्रदेश सरकार की ओर से सभी भोजनमाताओं को सकारात्मक आश्वासन मिला हुआ है। कहा कि इसके बाद भोजनमाताएं बच्चों को भोजन परोसने के साथ ही मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत सुगंधित दूध वितरित करेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को पौष्टिक आहार के तौर पर दूध दिया जाना सरकार का सराहनीय कदम है। इससे बच्चे कुपोषण से मुक्त रहेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से सरकार से भोजनमाताओं केा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी वाजिब मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। बढ़ती महंगाई के दौर में अल्प मानदेय पर भोजनमाताओं को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने सरकार से जल्द मानदेय बढ़ाए जाने के लिए कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान सुनीता, भानु, चंपा, माधुरी तोमर, कुसुम, अनीता, इंद्रा, रेखा, संजू, संतोष, राजो, ममता, पानो, निर्मला खत्री आदि मौजूद रहे।

पीएमओ से की एक्सपाइरी वैक्सीन लगाने की शिकायत

विकासनगर। नगर क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में बच्चे को एक्सपाइरी डेट की वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पीएमओ से की गई है। पीएमओ को भेजी अपनी शिकायत में विकासनगर निवासी बृजेश लखेड़ा ने बताया कि वह गत छह फरवरी को अपने बेटे रुद्रांश को रोटाशिल वैक्सीन लगाने के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में ले गए।

आरोप है कि क्लीनिक में मौजूद चिकित्सक ने उनके बेटे को जनवरी माह में एक्सपायर हो चुकी वैक्सीन लगा दी। वैक्सीनेशन कार्ड से इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संबंधित चिकित्सक से इस बारे में पूछा तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बृजेश लखेड़ा ने चिकित्सक की घोर लापरवाही की शिकायत पीएमओ में की है।

साहित्य संगम पछुवादून ने की काव्य गोष्ठी आयोजित

विकासनगर। साहित्य संगम पछुवादून की ओर से बाबूगढ़ में आयोजित काव्य गोष्ठी में साहित्यकारों ने समसामयिक घटनाओं पर तंज कसते समाज को सही राह पर चलने की सीख दी। इसके साथ ही काव्य गोष्ठी में हास्य की फुहारें भी बरसीं।

रविवार को आयोजित काव्य गोष्ठी की शुरुआत संगीता राजपूताना ने सरस्वती वंदना करते हुए पढ़ा कि ‘करुं वंदना सरस्वती मां, करम कर दो पधार के, नहीं धन धान्य की इच्छा, हम भूखे में ज्ञान के...। इसके बाद सरस्वती उनियाल ने सेना के जवानों को समर्पित कविता पाठ करते हुए कहा कि ‘जान की बाजी लगा दी, पर आंच न मां को आने दी, मार दिया या मर गए, एक इंच न भूमि जाने दी..., हेमचंद्र सकलानी ने आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि ‘तुम दिया एक जलाओ जो सही, हम दीवाली मना ही लेंगे...।

विमला भंडारी ने गढ़वाली कविता के माध्यम से प्रकृति के लिए सावन के महत्व की जानकारी देते हुए पढ़ा कि ‘सौंण की कुएड़ी आंदी, फुर फुल उड़ी की, रैंतेली डांड्यू मां फैली जांदू, यू उज्यालू सी..., नीलम शर्मा ने वात्सल्य प्रकट करते हुए कहा कि ‘तुमको मैं भूल न पाती हूं एक पल को भी, ये बातें तुमको कभी हिचकियां बताती हैं..., मनवर राणा ने विपरीत परिस्थितियों में भी आशावादी रहने की सीख देते हुए पढ़ा कि ‘जब भी दुख का आगमन होता है, तभी खुद का उद्घाटन होता है...।

सुरेश भारती ने माहौल को श्रृंगारिक करते हुए कहा कि ‘कब कब नहीं वक्त के हाथों छला गया, मुहब्बत का जो दौर था अच्छा भला गया..., राशिद राही ने कहा कि ‘कोई दिल को जलाए जाता है, वार मुझपे चलाए जाता है..., कैफ रहबर ने कहा कि ‘दो झलक देखी सिर्फ हमारी, हलकी सी धूल देख के गंदा ही समझ लिया...। राजीव बडोनी ने कहा कि ‘सुनहरे कलम से लिखी जाएंगी इबारतें, इतिहास बन जाएंगी कुछ काली शरारती, हमने भी तो कुछ कदम नए बढ़ाएं हैं, धारा 370 हटाई, तिरंगे लहराएं हैं...।

मदनपाल बिरला ने समाज में घट रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ‘धर्म के नाम पर झगड़े मू्र्खता की निशानी है, देखो श्मशान, कब्रों की बस इतनी सी कहानी है...। इसके साथ ही नाथीराम देहाती, पवन भार्गव, मजाहिर खान, उर्मिला गौतम, डा. कामेश्वर प्रसाद, मजाहिर खान आदि ने भी अपनी कविताएं की प्रस्तुति दी।

हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई ईद-उल-अजहा 

विकासनगर। पछुवादून में ईद-उल-अजहा हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर देश और संपूर्ण विश्व में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी। एक ओर जहां अल्लाह की इबादत में नमाजियों ने सिर झुकाए, वहीं अमन चैन के लिए हजारों हाथ अमन चैन की दुआ के लिए उठे।

विकासनगर शहर की जामा मस्जिद में सुबह 6.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। जबकि ईदगाह पर सुबह 7.30 बजे नमाज पढ़ी गई। सुबह से मस्जिदों और ईदगाहों पर सुबह से उल्लास का माहौल था। नमाज से पहले ईदगाह पर पहुंच कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने भी एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी। इसके साथ ही डाकपत्थर, अंबाड़ी, जीवनगढ़, ढकरानी, ढालीपुर, कुंजा, कुल्हाल, सहसपुर समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी।

जगत बहादुर बने भारतीय मगर समाज समिति के अध्यक्ष 

विकासनगर। भारतीय मगर समाज समिति का एक दिवसीय अधिवेशन रविवार को दुर्गा मंदिर तेलपुरा में संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में विभिन्न समस्याओं और साल भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ ही भारतीय फुटबाल टीम की खिलाड़ी अंजना थापा को सम्मानित किया गया।

जबकि दूसरे सत्र में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव गठित कार्यकारिणी में जगत बहादुर राणा अध्यक्ष चुने गए। प्रथम सत्र में वक्ताओं ने कहा कि समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक क्रांति लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए, जिससे समाज के लोग जागरूक हो सकें।

इसके साथ ही निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने और युवाओं के लिए करियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित किए जाने का निर्णय भी लिया गया। द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इसमें दीपक थापा उपाध्यक्ष, गावर्धन राणा सचिव, भीम थापा सह सचिव, चित्र बहादुर राणा कोषाध्यक्ष, बासुदेव पुन और जंग बहादुर राणा जंग संगठन सचिव चुने गए। इसके साथ ही शिवांगी थापा मीडिया प्रभारी, कै. प्रेमफुल्ला थापा सांस्कृतिक मंत्री, गंगा राम थापा मुख्य सलाहकार, कर्नल कमल थापा सलाहकार और जगदीश प्रसाद थापा मुख्य संरक्षक नियुक्त किए गए।

मानसिक रूप से बीमार महिला शक्ति नहर में कूदी

विकासनगर। ढकरानी कोर्ट के समीप एक बुजुर्ग महिला शक्ति नहर में कूद गयी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को शक्ति नहर से बाहर निकालकर बचा लिया। महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।

रविवार करीब साढ़े ग्यारह बजे एक महिला कोर्ट रोड होते हुए ढकरानी पुल के पास पहुंची। पुल के पास पुलिस की पिकेट है। महिला पिकेट से आगे करीब सौ मीटर दूर पैदल गयी। जहां नहर किनारे जाकर नहर में कूद गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

जिस पर एसआई जयप्रकाश कोहली पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। महिला घटनास्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर बहकर चले गयी थी और डूबने वाली थी। तभी स्थानीय गोताखोरों का सहयोग लेकर महिला को पुलिस और गोताखोरों ने नहर से सुरक्षित निकाला।

परिजनों को मौके पर बुलाया। पूछताछ में महिला के पति एवं बच्चों ने बताया कि महिला करीब 65 साल की है। मानसिक रूप से बीमार है जिसकी मनोचिकित्सक से दवा चल रही है। अचानक महिला घर से निकल गयी, जिसका उन्हें पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने बुजुर्ग महिला को परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस की तत्परता को लेकर स्थानीय निवासी साजिद अली और कामिल शाह ने पुलिस की तत्परता और तात्कालिक कार्रवाई की सराहना की है। कहा कि उत्तराखंड पुलिस को इसीलिए मित्र पुलिस कहते हैं।

Share this story

Around The Web