हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक मलबा आने से तीसरे दिन भी रहा प्रभावित, आज कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने शटल बस लगा कर रेलवे स्टेशन से यात्रियों को रवाना किया। 
हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक मलबा आने से तीसरे दिन भी रहा प्रभावित, आज कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक गुरुवार को तीसरे दिन भीमगोड़ा काली मंदिर के पास पहाड़ का मलबा आने से 13 घंटे बाधित रहा। इस कारण 38 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया। 11 ट्रेनों को बीच के स्टेशन पर ही रोक दिया गया और नौ ट्रेनों का संचालन अन्य स्टेशनों से हुआ। तड़के 4:10 बजे बाधित हुए ट्रैक को देर शाम 5:10 बजे ट्रेन संचालन के लिए खोल दिया गया।

रेलवे के सीनियर डीसीएम कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 13 घंटे बाद ट्रैक को सुचारू कर दिया गया। मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को साढ़े पांच घंटे तक ट्रैक ठप रहा था, जिसमें 24 ट्रेनें और मंगलवार को 13 घंटे ट्रैक बंद होने से 29 ट्रेनें प्रभावित हुई थी।

आज कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

दिल्ली में यमुना ब्रिज का पिलर क्षतिग्रस्त होने से कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। साथ ही नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस आने और जाने वाली दोनों ट्रेन और मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को निरस्त रहेगी।

रेलवे ने लगाई शटल बस

प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने शटल बस लगा कर रेलवे स्टेशन से यात्रियों को रवाना किया। सुबह के समय तीन ट्रेनों के 316 यात्रियों को सात बसों में बैठा कर भेजा गया। ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने तक यात्रियों के लिए बस को व्यवस्था हरिद्वार रेलवे प्रशासन ने की।

हेल्प डेस्क खोली 

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोली गई है। साथ ही दो अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए गए हैं। प्रभावित ट्रेनों के यात्री इन टिकट काउंटर का लाभ उठा सकते हैं। काउंटर पर यात्रियों के टिकट वापसी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

दूसरे स्टेशन से इनका हुआ संचालन

योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा का बरेली, देहरादून- बनारस, देहरादून- हावड़ा का मुरादाबाद, देहरादून- नई दिल्ली का हरिद्वार से, योग नगरी- अहमदाबाद का अजमेर से, ऋषिकेश-बाडमेर का अंबाला से हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनल का रुड़की से, योग नगरी ऋषिकेश - उदयपुर का जयपुर से देहरादून- हावड़ा का हरिद्वार से संचालन किया गया।

गुरुवार को ये ट्रेनें हुई रद्द

नई दिल्ली जन शताब्दी आने और जाने वाली दोनों ट्रेनें, आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत, देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस, ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल, हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल, देहरादून जनता एक्सप्रेस, ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस, हरिद्वार श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सूबेदारगंज एक्सप्रेस, गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, बनारस जनता एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल, दून एक्सप्रेस, ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ,कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस

ये ट्रेनें बीच के स्टेशनों पर रोकी गईं

कोटा से देहरादून, नई दिल्ली से देहरादून, अहमदाबाद से ऋषिकेश, हावड़ा से दून आने वाली ट्रेनों को हरिद्वार स्टेशन पर रोक दिया गया। बाडमेर से ऋषिकेश आने वाली और योग नगरी से बाडमेर जाने वाली ट्रेन को अंबाला हरियाणा में स्टेशन पर रोका गया। हावड़ा से ऋषिकेश आने वाली ट्रेन को बरेली, बनारस से देहरादून आने वाली ट्रेन को मुरादाबाद, अहमदाबाद से ऋषिकेश आने वाली ट्रेन को अजमेर, उदयपुर से योगनगरी ऋषिकेश आने वाली ट्रेन को जयपुर स्टेशन पर समाप्त किया गया।

Share this story