जादूगर सम्राट : देहरादून के इतिहास में पहली बार दिखायेगे दुनिया का सबसे हैरतअंगेज कारनामा, नये करतब भी होंगे साथ

देहरादून, प्रदीप भंडारी : हर दिन अपने नये-नये अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनिया में तहलका मचाने वाले आदूगर सम्राट अजूबा देहरादूनवासियों के लिए ऐसा बनाकार लेकर आये है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे जादूगर सम्राट अजूबा एक लड़की के बिजली से चलने वाली आरा मशीन से 2. टूकडे करके अलग-अलग करके दिखायेंगे।
जादूगर सम्राट अजूबा अपने हैरतअंगेज जादुई करिश्मों के साथ हिन्दुस्तान का तीसरा दौर पूरा करते हुए एक बार यह नए नए जादुई करिश्में लेकर अपने लोगों की टीम के साथ आये है। विश्व रंगमंच पर 25 हजार 194 हाउसफुली पूरा करने के बाद भी पूरे जोश के साथ अपने जादू कला से लोगों को सम्मोहित कर रहे हैं।
उनकी कला से प्रभावित होकर अभी हाल में यमुगानगर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने सम्मान किया है। इसके आलावा विभिन्न राज्यों के राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं नामचीन हस्तियों ने ना केवल जादू को देखा, बल्कि सराहा और जादूगर सम्राट अजूबा को सम्मानित किया।
जादूगर सम्राट अजूबा का जादूई चकत्कार 21 जुलाई शाम 7:00 बजे से प्रारम्भ होगा। उदघाटन सम्मानीय अतिथि श्री देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा के द्वारा किया जाएगा उद्घाटन के पश्चात हर रोज यह शो शाम 4 बजे एवं शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। वही शनिवार रविवार को दोपहर 1:00 शाम 4:00 बजे एवं 7:00 दिखाया जाएगा।
दर्शको की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग सुबह 10 बजे से प्रारम्भ रहेगी। बुकिंग काउन्टर मोबाईल 10-7988914678 ऑनलाईन बुकिंग के लिए www.magicianajooba.com पर लॉगइन करें। यह शो माया फार्म हाउस देहरादून में होगा।