रूड़की : खेड़ी गांव में दिनदहाड़े चोरी करते युवक को पकड़कर पीटा

दिनदहाड़े चोरी से नाराज ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी रंजीत निवासी गन्ना समिति रोड लक्सर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
रूड़की : खेड़ी गांव में दिनदहाड़े चोरी करते युवक को पकड़कर पीटा

रुडकी। खेड़ी गांव के सुखपाल सिंह ने गांव के एक किनारे पर नया घर बनाया है। उसमें लोहे का काफी सामान पड़ा था। दोपहर के समय घर खाली पड़ा था। उस वक्त दो चोर घर में घुसे और लोहे का काफी सामान इकट्ठा करके अपनी बाइक पर रख लिया।

तभी सुखपाल का बेटा सोनू कुमार वहां पहुंच गया। उसने शोर मचाया तो कुछ और लोग आ गए। उन्होंने एक चोर को उसकी बाइक और चोरी के सामान सहित पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर भाग गया।

दिनदहाड़े चोरी से नाराज ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी रंजीत निवासी गन्ना समिति रोड लक्सर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस रंजीत और उसके फरार साथी अंकुर निवासी गन्ना समिति रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Share this story

Around The Web