US के छोड़े हुए चॉपर का ट्रेनिंग में इस्तेमाल कर रहे थे तालिबानी, क्रैश होने से तीन की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक चॉपर के क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हो गई। असल में अफगानिस्तान छोड़कर जाते वक्त अमेरिकी सेना ने अपने तमाम एयरक्राफ्ट यहां छोड़ दिए थे। 
US के छोड़े हुए चॉपर का ट्रेनिंग में इस्तेमाल कर रहे थे तालिबानी, क्रैश होने से तीन की मौत

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक चॉपर के क्रैश (chopper crashes) होने से तीन लोगों की मौत (death of three people) हो गई। असल में अफगानिस्तान छोड़कर जाते वक्त अमेरिकी सेना (us Army) ने अपने तमाम एयरक्राफ्ट (aircraft) यहां छोड़ दिए थे।

जाते वक्त अमेरिकी सेना ने इन्हें तबाह भी कर दिया था। बाद में इनमें सुधार करके तालिबानी इसे ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से ही एक चॉपर उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। हादसे की जानकारी तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दी।

तालिबानी रक्षा मंत्रालय (Taliban Defense Ministry) के प्रवक्ता इनायतुल्ला खौवाराज्मी ने बताया कि यह एक अमेरिकन ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर था। इसे ट्रेनिंग के परपज से नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में उड़ाया जा रहा था। इसी वक्त यह हादसे का शिकार हो गया। इनायतुल्ला ने बताया कि इस हादसे के दौरान पांच लोग घायल भी हो गए।

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना को तालिबान छोड़े साल भर से ज्यादा का वक्त हो चुका है। यहां से जाते वक्त अमेरिका बड़ी संख्या में अपने विमान आदि यहां छोड़ गया था। इनमें से कइयों को सीज कर दिया गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने अब काम कर रहे हैं।

Share this story