4 बड़े बैंकों ने की लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा, अब देनी होगी ज्यादा EMI

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : सितंबर महीने में कई वस्तुओं के दाम रिवाइज हुए हैं तो वहीं बैंकों ने भी लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. 1 सितंबर से 9 सितंबर के बीच में देश के 4 बड़े बैंकों ने होमलोन समेत अन्य लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है.
इससे कर्जदारों को ज्यादा मासिक किस्त का बोझ झेलना पड़ सकता है, जबकि नए लोन आवेदकों को महंगी दर पर अमाउंट रिलीज होगा. आइये देखते हैं किन बैंकों ने ब्याज दरें रिवाइज की हैं.
आईसीआईसीआई बैंक
निजी क्षेत्र के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक ने सभी टेन्योर के लिए एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दर 8.40 प्रतिशत से बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गई है.
तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर क्रमशः 8.50 प्रतिशत और 8.85 प्रतिशत हो गई है. एक साल की एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत से संशोधित कर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी (Punjab National Bank) ने सितंबर महीने में MCLR दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी कर दिए हैं. एक महीने की एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है.
पीएनबी में तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर क्रमशः 8.35 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत कर दी है. एक साल का एमसीएलआर अब 8.60 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत हो गया है. जबकि, तीन साल के लिए 5 बीपीएस बढ़ोतरी के बाद 8.95 प्रतिशत हो गया है.
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने एमसीएलआर दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है. एक महीने की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है.
बैंक ऑफ इंडिया में तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर दर क्रमशः 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है. एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी हो गई है.
एचडीएफसी बैंक की लोन दर
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने चुनिंदा टेन्योर के लोन पर एमसीएलआर दरों को 15 बीपीएस तक बढ़ा दिया है, जिसके बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी हो गया है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गया है.
तीन महीने का एमसीएलआर पिछले 8.70 प्रतिशत से 10 आधार अंक अधिक 8.80 प्रतिशत किया गया है. वहीं, छह महीने की एमसीएलआर को केवल 8.95 से बढ़ाकर 9.05 किया गया है. एक साल के एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत से 9.15 प्रतिशत कर दिया गया.
इस टेन्योर से सर्वाधिक लोनधारक जुड़े हुए हैं, उन्हें अधिक ब्याज चुकाना होगा. इसी तरह 1 साल और 2 साल के एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर क्रमश: 9.20 फीसदी और 9.25 फीसदी कर दिया गया.