7th Pay Commission : सरकार 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है केंद्रीय कर्मचारियों का DA, सितंबर में हो सकता है ऐलान

कुछ दिनों पहली ऐसी खबरें आ रही थी कि इस बार सितंबर में डीए सिर्फ 3 फीसदी ही बढ़ेगा लेकिन हाल में आए AICPI डेटा के मुताबिक ऐस माना जा रहा है कि कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ सकता है। 
DA Hike : सरकार 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है केंद्रीय कर्मचारियों का DA, सितंबर में हो सकता है ऐलान 

नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सितंबर में अच्छी खबर मिल सकती है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार डीए 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है।

कुछ दिनों पहली ऐसी खबरें आ रही थी कि इस बार सितंबर में डीए सिर्फ 3 फीसदी ही बढ़ेगा लेकिन हाल में आए AICPI डेटा के मुताबिक ऐस माना जा रहा है कि कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ सकता है। अगर सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।

जुलाई में यह आंकड़ा 139.7 अंक पर पहुंच गया 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AICPI इंडेक्स ने जुलाई 2023 का डेटा जारी किया। इसमें 3.3 अंकों की बढ़ोतरी देखी जा रही है। जून 2023 में यह आंकड़ा 136.4 अंक पर था और जुलाई में यह आंकड़ा 139.7 अंक पर पहुंच गया है। इसमें बढ़ोतरी के कारण ही माना जा रहा है कि डीए अब 4 फीसदी बढ़ सकता है।

सितंबर में हो सकता है ऐलान 

आपको बता दें कि सरकार सितंबर महीने में कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। सरकार गणेश चतुर्थी से पहले इसका ऐलान कर सकती है। इस बार भी DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है। अभी महंगाई भत्ता 42 फीसदी पर है। सरकार की घोषणा के बाद यह 46 फीसदी तक पहुंच सकता है।

बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू होगा 

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा के बाद यह 46 फीसदी हो जाएगा। बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू होगा। सितंबर में ऐलान होने पर 2 महीने का डीए एरियर भी मिलेगा।

कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी?

जिन कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है, उन्हें फिलहाल 42 फीसदी की दर से 7560 रुपये प्रति माह डीए मिलता है। 46 फीसदी हो जाने पर उन्हें 8280 रुपये प्रति माह डीए मिलेगा। यानी हर महीने 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

सालाना आधार पर कर्मचारियों के डीए में 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अधिकतम 56,900 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारियों को वर्तमान में 23,898 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता मिल रहा है। 46 फीसदी के बाद यह 26,174 रुपये प्रति माह हो जाएगा यानी डीए में 2276 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।

Share this story