Kisan Credit Card: कौन से दस्तावेज हैं जरूरी, जानिये पूरी जानकारी

Kisan Credit Card : केंद्र सरकार के साथ में ही राज्य सरकार भी किसानों के लिए काफी सारी स्कीम चल रही हैं। सरकार जहां एक तरफ पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही हैं, वहीं किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme) भी शुरु की गई है।
किसान क्रेडिट स्कीम में किसानों को कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त होता है। असल में किसानों को काफी बार खेती के लिए लोन लेना होता है। वह ब्याज पर लोन लेते हैं जिसके बाद वह लोन में दब जाते हैं। ऐसे में किसानों को लोन से राहत देने के उद्देश्य से ये स्कीम शुरु की गई थी।
केसीसी में किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त किया जाता है। इस स्कीम में किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड की सहायता से आसानी से लोन लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि ये स्कीम नेशनल बैंक फॉर्म एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने शुरु किया है। इस स्कीम का लाभ देश के सभी किसानों को उठा सकते हैं।
बता दें कि पीएम किसान स्कीम के लाभार्थी भी इस स्कीम का लाभ उठाकर सरकार ने इस स्कीम का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान किया है। किसान अप्लीकेशन करने के 15 दिनों के भीतर ही किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाता है। चलिए इस स्कीम में कैसे आवेदन करें।
कैसे करें अप्लीकेशन
आपको इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए उस बैक के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर केसीसी की सुविधा प्राप्त होती है।
अब आप बैंक के वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
अब आप अपने दस्तावेजों को अपलोड करना है। इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है और अप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा किया जाएगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए काफी सारे दस्तावेजों की जरुरत होती है। इसमें आपको अपनी खेती की जमीन के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की जरूरत होती है।