11 लाख की धांसू फीचर्स और डिजाइन वाली कार यहां मिल रही है 3 लाख रुपये में, जानिए ऑफर डिटेल

कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार हुंडई आई20 (Hyundai i20) को आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए काफी पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार में दमदार इंजन उपलब्ध करवाती है और इसके साथ ही माइलेज भी शानदार मिलेगा।
हुंडई आई20 (Hyundai i20) की कीमत की बात करें तो इसे आप शोरूम से 7.03 लाख रुपये से लेकर 11.54 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। वैसे अगर आप इसे खरीदने इच्छा रखते हैं, लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है तो हम आपको कुछ ऑफर के बारे बताएंगे, जिनके जरिए आप इस कार को आधी से कम कीमत में भी खरीद सकते हैं।
यह ऑफर सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से मिला है। जहां पर आप बहुत कम कीमत में कार को खरीद पाएंगे। चलिए जानते हैं ये बेस्ट ऑफर।
CARTRADE वेबसाइट पर हुंडई आई20 (Hyundai i20) का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां पर आप इस कार को 2.65 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से आया है। यहां पर हुंडई आई20 (Hyundai i20) का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर इस कार को 2.99 लाख रुपये की कीमत में बेचने के लिए रखा है।
CARDEKHO वेबसाइट पर हुंडई आई20 (Hyundai i20) का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां पर इस कार को 3 लाख रुपये की कीमत में बेचने के लिए रखा गया है।
आइए अब हुंडई आई20 (Hyundai i20) के इंजन और माइलेज आदि के बारे जानते हैं।
हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार में 1197 CC का इंजन कंपनी ने उप्लब्ध कराया है। यह इंजन 82.85 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने इस इंजन के सथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया है।
वहीं कंपनी अपनी इस पॉपुलर कार में ARAI सर्टिफाइड 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।