घर लाइए ये शानदार हैचबैक, कीमत इतनी कम की Alto भी लगती है फीकी

हुंडई आई20 (Hyundai i20) को अपने आकर्षक डिज़ाइन के लिए लोग पसंद करते हैं।
घर लाइए ये शानदार हैचबैक, कीमत इतनी कम की Alto भी लगती है फीकी

हुंडई आई20 (Hyundai i20) को अपने आकर्षक डिज़ाइन के लिए लोग पसंद करते हैं। इस कार में कंपनी दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उप्लब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक में कई आधुनिक फीचर्स को लगाया है।

भारत के बाजार में इस कार की कीमत ₹7 से ₹12 लाख के बीच कंपनी ने रखी है। इस कार को कम बजट में भी आप खरीद सकते हैं। कई ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट पर इस हैचबैक कार को बिक्री के लिए लिस्ट कराया गया है।

CARTRADE वेबसाइट पर उप्लब्ध डील :

CARTRADE वेबसाइट पर हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार के 2010 मॉडल को सेल के लिए पोस्ट किया गया है। इस कार की कीमत कंपनी के द्वारा ₹1.5 लाख रखी गई है। आपको बता दें कि इस कार को खरीदने के लिए कंपनी के द्वारा फाइनेंस प्लान की सुविधा नहीं उप्लब्ध कराई गई है।

CARDEKHO वेबसाइट पर उप्लब्ध डील :

CARDEKHO वेबसाइट पर हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार के 2011 मॉडल को सेल के लिए पोस्ट किया गया है। इस कार की कीमत कंपनी के द्वारा ₹1.95 लाख रखी गई है।

आपको बता दें कि इस कार को खरीदने के लिए कंपनी के द्वारा फाइनेंस प्लान की सुविधा नहीं उप्लब्ध कराई गई है।

CARWALE वेबसाइट पर उप्लब्ध डील :

CARWALE वेबसाइट पर हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार के 2012 मॉडल को सेल के लिए पोस्ट किया गया है। इस कार की कीमत कंपनी के द्वारा ₹1.5 लाख रखी गई है। आपको बता दें कि इस कार को खरीदने के लिए कंपनी के द्वारा फाइनेंस प्लान की सुविधा नहीं उप्लब्ध कराई गई है।

हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार का जबरदस्त इंजन :

हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार में 1197 सीसी का इंजन कंपनी ऑफर करती है। यह इंजन 82.85 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 113.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

इस इंजन के सथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उप्लब्ध कराती है। कंपनी की इस पॉपुलर कार में आपको ARAI द्वारा सर्टिफाइड 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है।

Share this story

Icon News Hub