Audi RS Q8: इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार ने उड़ाए होश, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

Audi RS Q8 : देखा जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक शानदार भारत गाड़ियों उपलब्ध होती जा रही हैं, इन्हीं सब गाड़ियों के बीच ऑडी कंपनी की भी एक मोस्ट पॉपुलर कार भी बहुत फेमस है, इसका नाम ऑडी रस Q8 है। इसमें आपको कई बेहतरीन न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेहतरीन टाइप लुक देखने को मिल जाता है। वही बात करे तो यह एक शानदार डिजाइन में आने वाली लग्जरी कार है। यह भारतीय बाजार में सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट के साथ में लॉन्च की गई है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है।
Audi RS Q8 फीचर
ऑडी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको कोई बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं जैसे इंटीरियर में डिजिटल दो बेहतरीन डिस्प्ले के साथ में एयर कंडीशनर की सुविधा वायरलेस चार्जिंग म्यूजिक कंट्रोल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शानदार डिस्प्ले बेहतरीन मैसेज और वेंटिलेटेड सीट जैसी काफी फीचर इस गाड़ी में आपको देखने को मिल जाते हैं।
Audi RS Q8 इंजन
इस कार के इंजन की बात की जाए तो यह कार आपको मार्केट में सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट के साथ में आती है। इसमें 3998 सीसी का V8 पेट्रोल इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन 632 बीएचपी की पावर और 850Nm की टॉर्क पावर यह आपको जनरेट करके दे देती है। अच्छी बात करे तो यह कार आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा के साथ में आती है। वही बात करे तो यह आपको एक अच्छी खासी स्पीड भी निकाल कर दे देती है।
Audi RS Q8 प्राइस
इस कार के कीमत की बात की जाए तो यह कार को भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 2.49 करोड़ रुपया है।
Audi RS Q8 माइलेज
इस कार के माइलेज की बात की जाए तो यह एक स्पोर्ट्स कार है जो कि आपको 10 से 11 तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। वही इसमें आपको बेहतरीन ब्रेकिंग भी देखने को मिल जाती है।