Yezdi ने पेश की अपनी धाकड़ Adventure बाइक, KTM और Royal Enfield के उड़े होश

यजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure) बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 2,22,031 रुपये का लोन मिल जाता है। 
Yezdi ने पेश की अपनी धाकड़ Adventure बाइक, KTM और Royal Enfield के उड़े होश

Yezdi Adventure : देश के टू व्हीलर बाजार में एडवेंचर बाइक को खरीदना लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस सेगमेंट में कई टू व्हीलर निर्माता कंपनीयां अपनी नई-नई बाइक को पेश कर रही हैं। अगर आपकी योजना भी एक नई एडवेंचर बाइक खरीदने की है।

तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको यजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure) बाइक के बारे में बताएंगे। इस बाइक का क्लासिक लुक काफी आकर्षक लगता है और कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को भी लगाया है।

Yezdi Adventure कंपनी की दमदार बाइक है। इस बाइक के टॉप वेरिएंट की बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 2,14,942 रुपये रखी गई है। ऑन रोड इसकी कीमत 2,47,031 रुपये पर पहुँच जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है।

तो आप बहुत ही आसान किस्तों में भी इस बाइक को अपना बना सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से इस बाइक पर आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर किया गया है। जिसके तहत मात्र 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीदा जा सकता है।

Yezdi Adventure का आकर्षक फाइनेंस प्लान

यजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure) बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 2,22,031 रुपये का लोन मिल जाता है।

उसके बाद 25 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। बैंक यजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure) बाइक को खरीदने के लिए लोन 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है और इस दौरान आपको हर महीनें 6,755 रुपये का मंथली ईएमआई बैंक को देना होता है।

Yezdi Adventure के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस एडवेंचर बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 334 सीसी का इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 30.2 Ps की अधिकतम पावर के साथ ही 29.9 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इसके साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज ऑफर करती है।

Share this story

Around The Web