Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

BMW 2 Series Gran Coupe M : मार्केट में आई गजब की कार, इस कार को देखने के बाद आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे

BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप M परफॉर्मेंस एडिशन खास रूप से ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंटवर्क में उपलब्ध है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसके अंदर के एलीमेंट सेरियम ग्रे कलर में तैयार किए गए हैं। 
BMW 2 Series Gran Coupe M : मार्केट में आई गजब की कार, इस कार को देखने के बाद आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे

नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारतीय बाजार में 220i M परफॉर्मेंस एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। इसका उत्पादन स्थानीय स्तर पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में किया जाएगा।

BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप M परफॉर्मेंस एडिशन खास रूप से ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंटवर्क में उपलब्ध है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसके अंदर के एलीमेंट सेरियम ग्रे कलर में तैयार किए गए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप इंसर्ट और एक्सटीरियर रियरव्यू मिरर शामिल हैं। इसमें एम परफॉर्मेंस स्टिकर भी हैं। इसमें फुल एलईडी टेल लैंप है।

बूट स्पेस 430 लीटर

इसके इंटीरियर में भी कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसमें M परफॉर्मेंस डोर प्रोजेक्टर और M परफॉर्मेंस डोर पिन हैं। यह स्पोर्ट सीट इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन के साथ आती है। इसका बूट स्पेस 430 लीटर का है। इसे और बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि पीछे की सीटों को 40/20/40 स्प्लिट में मोड़ा जा सकता है।

कई गजब के फीचर से लैस

इसमें केबिन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के लिए डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती है। ड्राइवर को हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है। ऑफर पर एक वर्चुअल असिस्टेंट और बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल भी है। कार में हाईफाई लाउडस्पीकर सिस्टम, रियरव्यू कैमरा के साथ एक पार्किंग असिस्टेंट और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले फीचर है।

7.1 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार

220i M परफॉर्मेंस एडिशन को पावर देने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है। यह 1350-4600rpm पर 173bhp की अधिकतम पावर और 280nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

Share this story