50 हजार में खरीदें टॉप SUV में से एक Maruti Fronx, कम है EMI

इस एसयूवी के सिग्मा यानी कि बेस मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसे मार्केट में 7,46,500 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। जो ऑन रोड 8,37,661 रुपये पर पहुँच जाता है।
50 हजार में खरीदें टॉप SUV में से एक Maruti Fronx, कम है EMI

नई दिल्ली, 15 सितम्बर, 2023 : अभी हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रॉनक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने बाजार में बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गई है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी में और देखने में काफी आकर्षक है।

कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन लगाया है। जो ज्यादा माइलेज ऑफर करने में सक्षम है। इसमें आपको ज्यादा केबिन स्पेस के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

इस एसयूवी के सिग्मा यानी कि बेस मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसे मार्केट में 7,46,500 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। जो ऑन रोड 8,37,661 रुपये पर पहुँच जाता है। ऐसे में इसे बाजार से खरीदने के लिए 8.37 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है। लेकिन कंपनी ने इसपर फाइनेंस प्लान भी दिया है। जिससे कि ग्राहक इसे आसान मशिक किस्तों में भी खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx का आकर्षक फाइनेंस प्लान

मारुति सुजुकी फ्रॉनक्स (Maruti Suzuki Fronx) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 7,87,661 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है।

उसके बाद 50 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। बैंक से इस एसयूवी को खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों के लिए मिलता है। वहीं इसे चुकाने के लिए हर महीनें 16,658 रुपये की ईएमआई देना होता है।

Maruti Suzuki Fronx के स्पेसिफिकेशन्स

इस एसयूवी में कंपनी ने 1197 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 88.50 bhp की अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर करती है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

Share this story