सिर्फ 800 रूपए देकर घर ले आएं Citroen eC3, मिलेगी 320km की दमदार रेंज

दरअसल यहां पर बात हो रही है, कंपनी की एकलौती ईवी Citroen eC3 के बारे में, जिससे आप कोई खास ईवी के तलाश में हैं, तो Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार को पसंद है  तो यहां जान लीजिए Citroen eC3 के बैटरी पैक, रेंज, चार्जिंग समय और कीमत से लेकर फाइनेंस प्लान की जानकारी।
सिर्फ 800 रूपए देकर घर ले आएं Citroen eC3, मिलेगी 320km की दमदार रेंज

नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : देश का का मार्केट ईवी सेगमेंट में आगे बढ़ रहा है, ठीक बैसे-बैसे ग्राहकों के लिए कार खरीदने के लिए कई तरह के खास ऑफर और फाइनेंस प्लान मिल रहे है,तो वही मार्केट में एक कंपनी अपने पहली ईवी को खरीदने का गजब का ऑफर दे रही है, जिसे कम डाउनपेमेंट में घर लाने का मौका मिल रहा है।

दरअसल यहां पर बात हो रही है, कंपनी की एकलौती ईवी Citroen eC3 के बारे में, जिससे आप कोई खास ईवी के तलाश में हैं, तो Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार को पसंद है  तो यहां जान लीजिए Citroen eC3 के बैटरी पैक, रेंज, चार्जिंग समय और कीमत से लेकर फाइनेंस प्लान की जानकारी।

फाइनेंस प्लान के बारे में जानने से पहले आप यहां पर ईवी के बैटरी पैक और रेंज के बारे में बताते हैं, जिससे आप को ये खास डीटेल्स के बारे में

Citroen eC3 का बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग समय

भारतीय बाजार में कंपनी की एकलौती ईवी Citroen eC3 में 29.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप लगाया गया है। कंपनी दावा है कि इसे फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर की रेंज देती है।

वही इस ईवी की 107 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है, जिसे स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 10.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Citroen eC3 की कीमत

सिट्रोएन ई-सी3 के लाइव वेरिएंट जो इस इलेक्ट्रिक कार का बेस मॉडल है। इसकी  11,50,000 रुपये की शुरुआती कीमत है, जोकि ऑन रोड होने के बाद 12,07,418 रुपये तक हो जाती है।

Citroen eC3 पर खास और आसान फाइनेंस प्लान

Citroen eC3 ईव को खरीदने के लिए आपके पास 12 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो यहां पर आसाऩ फाइनेंस प्लान में 1 लाख रुपये देकर भी आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं।

दरअसल ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, अपने पंसद की बैंक इस रकम के आधार पर 11,07,418 रुपये का लोन दे सकती है, वही लोन अप्लाई करने पर और अमाउंट अप्रूव मिलने पर सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट कर सकते हैं।

उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित अवधि) तक हर महीने, 23,421 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। यहां पर कार पर लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगी। हालांकि कई कंपनी ऑफर के तहत ईवी को खरीदने पर कम ब्याज दर ले रही है।

Share this story