तंग बजट में भी SUV का सपना करें पूरा, 7 लाख से कम में मिल रहे ये 4 बेहतरीन विकल्प

बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच स्पोर्ट यूटिलिटी सेगमेंट (SUV) की डिमांड काफी बढ़ गई है। एसयूवी सेगमेंट के पास भारत में होने वाली कुल कार बिक्री का 50 पर्सेंट से अधिक मार्केट शेयर हो गया है।
तंग बजट में भी SUV का सपना करें पूरा, 7 लाख से कम में मिल रहे ये 4 बेहतरीन विकल्प
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बीते कुछ सालों में लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत के अधिकतर ग्राहक एसयूवी खरीद रहे हैं। अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 7 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं 7 लाख रुपये से कम (एक्स-शोरूम) कीमत वाली 4 एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Hyundai Exter

बता दें कि हुंडई एक्स्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये है। इस एसयूवी में ग्राहकों को 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार के इंजन में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। ग्राहकों को इस एसयूवी का मैनुअल ट्रांसमिशन ही 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत से कम में मिल पाएगा।

Tata Punch

टाटा पंच बीते कुछ महीनों से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गई है। पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। इस एसयूवी में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस एसयूवी में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि ग्राहक टाटा पंच के मैनुअल ट्रांसमिशन को ही 7 लाख रुपये से कम के एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। इस एसयूवी में आपको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ग्राहक 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत से काम में इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को खरीद सकते हैं।

Renault Kiger

रेनॉल्ट किगर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। इस एसयूवी में ग्राहकों को 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। हालांकि, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से ज्यादा है।

Share this story