नशा में गाड़ी चलाना अब नहीं होगा आसान! बाइक में लगे सेंसर से होगी शराब की पहचान

ड्रिंक करके ड्राइव करने वालों के लिए बुरी खबर है। प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) ने सोसाइटी ऑफ ऑटोमेटिक इंजीनियर (SAE) क्लब के साथ एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन की है जो ड्रिंक किए हुए ड्राइवर से स्टार्ट नहीं होगी।
नशा में गाड़ी चलाना अब नहीं होगा आसान! बाइक में लगे सेंसर से होगी शराब की पहचान
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जी हां, इस बाइक में एंटी स्मोक सेंसर लगा हुआ है जो ड्रिंक किए हुए ड्राइवर के मुंह की महक से पता लगा लगा और बाइक को स्टार्ट नहीं होने देगा। इसके अलावा, इस e–बाइक में ढेर सारे एडवांस्ड सेंसर लगाए गए हैं जो इसको खास बनाती है।

आइए जानते हैं इस यूनिक इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से।

चोरी से बचाने लगाया गया है एंटी थेफ्ट सेंसर

बता दें कि इस यूनिक इलेक्ट्रिक बाइक को मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) की मैकेनिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर जितेंद्र एन गंगवार के देखरेख में संस्थान के छात्रों ने बनाया है।

संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुसार, अगर बाइक का सेंसर बता देता है कि ड्राइवर ने ड्रिंक किया है तो यह स्टार्ट नहीं होगा और आने वाले किसी भी एक्सीडेंट की संभावना को पूरी तरह से खत्म कर देगा। इसके अलावा, इस यूनिक बाइक को चोरी से बचने के लिए एंटी थेफ्ट सेंसर भी लगाया गया है।

इतनी है बाइक की कीमत

दूसरी ओर इस यूनिक बाइक में इमरजेंसी सर्विस भी दी गई है जो दुर्घटना की स्थिति में कंट्रोल रूम को इसका लोकेशन खुद भेज देगी। वहीं, बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जबकि यह बाइक 4 घंटे के फुल चार्ज में 60 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। बाइक में हॉल असिस्ट फीचर भी दिया गया है जो आसानी से ऊंचाई पर चढ़ने में भी मदद करेगी। इस यूनिक इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये के आसपास है।


 

Share this story