Honda Elevate : Honda ने शुरू की इस नई SUV की डिलीवरी, 100 लोगों तक पहुंची ये कार

यह एसयूवी कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में होंडा अमेज और होंडा सिटी मॉडल के साथ शामिल हो गई है। इसकी कीमत ₹11 लाख रुपये से शुरू होती है और ₹16 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 
Honda Elevate : Honda ने शुरू की इस नई SUV की डिलीवरी, 100 लोगों तक पहुंची ये कार 

नई दिल्ली, 11 सितम्बर , 2023 : होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी बिल्कुल नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट की डिलीवरी शुरू कर दी है। ऑटो निर्माता ने एक बयान में कहा कि उसने हैदराबाद में एक इवेंट में एसयूवी की 100 यूनिट्स की डिलीवरी की है।

होंडा एलिवेट को भारत में तेजी से उभरते एसयूवी सेगमेंट में ऑटोमेकर के दांव के रूप में लॉन्च किया गया है। यह एसयूवी कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में होंडा अमेज और होंडा सिटी मॉडल के साथ शामिल हो गई है।

इसकी कीमत ₹11 लाख रुपये से शुरू होती है और ₹16 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। होंडा एलिवेट का टारगेट अपकमिंग त्योहारी सीजन के दौरान ऑटोमेकर की बिक्री को बढ़ावा देना है।
कार निर्माता ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने एलिवेट एसयूवी के लिए अगले कुछ हफ्तों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई मेगा डिलीवरी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

कितने कलर ऑप्शन?

बिल्कुल नई होंडा एलिवेट एसयूवी 7 अलग-अलग मोनो-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध है।

इसके अलावा ऑफर पर तीन अलग-अलग डुअल-टोन कलर ऑप्शन फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और रेडियंट रेड मेटैलिक, ऑल क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ आती है। एसयूवी चार वैरिएंट SV, V, VX और ZX में उपलब्ध है। इसे सिंगल-इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि दो अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं।

फीचर्स क्या मिलेंगे?

एसयूवी को 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक यूनिट ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। भारी-भरकम और मस्कुलर एक्सटीरियर के अलावा एसयूवी फीचर्स से भरपूर है।  

Share this story