Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Kawasaki Ninja ZX 4R : KTM का सफाया करने आ रही Kawasaki की ये नई बाइक, इन बाइक्स से भी होगा सीधा मुक़ाबला

Kawasaki Ninja ZX 4R में 399cc का लिक्विड कूल इंजन मिलता है। इस इंजन के द्वारा 14500 आरपीएम पर 79 बीएचपी का पावर और 13000 आरपीएम पर 39 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। 
Kawasaki Ninja ZX 4R : KTM का सफाया करने आ रही Kawasaki की ये नई बाइक, इन बाइक्स से भी होगा सीधा मुक़ाबला 

नई दिल्ली, 15 सितम्बर, 2023 : जापान की टू व्हीलर कंपनी कावासाकी में भारत में अपनी नई निंजा जेडएक्स 4आर (Kawasaki Ninja ZX 4R) को लांच कर दिया है। यह कंपनी एक प्रीमियम बाइक बनाने के लिए जानी जाती है।

हालांकि भारत में इसने अपनी शुरुआत बजट सेगमेंट की का बाइक से किया था। लेकिन अब यह एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लॉन्च कर रही है। आपको बता दो की कावासाकी निंजा जेडएक्स 4आर को भारत में नहीं बनाया जाएगा। इसके कंप्लीट बिल्ड यूनिट को इंपोर्ट कर यहां बेचा जाने वाला है।

Kawasaki Ninja ZX 4R में 399cc का लिक्विड कूल इंजन मिलता है। इस इंजन के द्वारा 14500 आरपीएम पर 79 बीएचपी का पावर और 13000 आरपीएम पर 39 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है।

इस बाइक के द्वारा इसके स्टैंडर्ड मोड पर 77 बीएचपी का पावर देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा है। इस बाइक का पावर होंडा सीबीआर 650 आर जितना है। भारत में यह KTM 390 Duke, Harley Davidson X440 और नई लांच हुई Triumph Speed से होने वाला है।

यह बाइक मनो शॉप सस्पेंशन और आगे की तरफ यूपीएसआइड डाउन फोर्क के साथ आती है। इसमें डुएल चैनल एबीएस के साथ ट्विन फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल रियल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 135 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो भारतीय सड़कों के लिए ठीक है।

इसके फीचर्स बहुत ही शानदार है इसमें आपको 4 इंच का डिजिटल टीएफटी कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल और फुली एलईडी लाइट्स दिया गया है।

हालांकि इतने शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक का आकर्षण इसकी कीमत है। यह भारत में 8.49 लाख की एक्स शोरूम पर लांच हुई है। देखा जाए तो इस कीमत में आपको दो केटीएम 390 ड्यूक मिल जाएगी। यही कारण है कि इसकी सेल्स भारत में कम हो सकती है।

Share this story