Mahindra Thar Earth Edition : प्रकृति प्रेमियों के लिए खास, जानिये फीचर्स और कीमतें

महिंद्रा (Mahindra) ने हाल ही में अपनी लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर का एक खास वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसे थार अर्थ एडिशन कहा जाता है। यह वैरिएंट थार रेगिस्तान से इंस्पायर है।
Mahindra Thar Earth Edition : प्रकृति प्रेमियों के लिए खास, जानिये फीचर्स और कीमतें
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यह केवल पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शन में टॉप-स्पेक LX हार्ड टॉप वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। आइए देश के टॉप-10 शहरों में थार अर्थ एडिशन की ऑन-रोड कीमतें जानते हैं।

शहर अर्थ एडिशन पेट्रोल MT अर्थ एडिशन पेट्रोल AT अर्थ एडिशन डीजल MT अर्थ एडिशन डीजल AT
मुंबई Rs. 18.49 lakh Rs. 20.35 lakh Rs. 19.49 lakh Rs. 21.42 lakh
दिल्ली Rs. 18.18 lakh Rs. 20.01 lakh Rs. 19.24 lakh Rs. 21.15 lakh
चेन्नई Rs. 19.39 lakh Rs. 21.34 lakh Rs. 20.11 lakh Rs. 22.09 lakh
कोलकात Rs. 18.14 lakh Rs. 19.97 lakh Rs. 18.80 lakh Rs. 20.67 lakh
बैंगलोर Rs. 19.23 lakh Rs. 21.17 lakh Rs. 19.94 lakh Rs. 21.91 lakh
हैदराबाद Rs. 19.22 lakh Rs. 21.16 lakh Rs. 19.93 lakh Rs. 21.90 lakh
अहमदाबाद Rs. 17.22 lakh Rs. 18.95 lakh Rs. 17.93 lakh Rs. 19.98 lakh
पुणे Rs. 18.49 lakh Rs. 20.35 lakh Rs. 19.49 lakh Rs. 21.42 lakh
चंदीगढ़ Rs. 17.20 lakh Rs. 18.93 lakh Rs. 17.91 lakh Rs. 19.95 lakh
कोच्चि Rs. 19.20 lakh Rs. 21.14 lakh Rs. 19.91 lakh Rs. 21.88 lakh

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में क्या खास?

अर्थ एडिशन महिंद्रा थार के मानक वैरिएंट से काफी अलग है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। एसयूवी के B-पिलर पर 'अर्थ एडिशन' बैज देखने को मिलता है। अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें मैट ब्लैक बैज और सिल्वर-फिनिश्ड अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें सबसे प्रमुख बदलाव डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम के साथ डुअल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें डैशबोर्ड पर एक यूनिक VIN प्लेट के साथ डोर पैनल, सेंटर कंसोल और AC वेंट सराउंड पर बेज कलर के एक्सेंट मिलते हैं।

Share this story