मारुति दे रही इस कार पर 64,000 रूपए का डिस्काउंट, मिलेगी बेहतरीन माइलेज

नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : अगर आप पर्सनल यूज के लिए एक बेहतरीन माइलेज कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर मारुति सुजुकी की माइलेज कार सेलेरियो के बारे में बताने जा रहे हैं, क्योंकि अभी मारुति सुजुकी इस कार पर 64,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है।
कंपनी इस बाजार में चार वैरिएंट में पेश करती है। इस कार को खरीदने पर आपको अभी 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। कुल मिलाकर मारुति सुजुकी सेलेरियो खरीदने वाले ग्राहकों को अभी 64,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह ऑफर 30 सितंबर 2023 तक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स के रूप में उपलब्ध है।
कितने का डिस्काउंट?
मारुति हैचबैक को चार वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में पेश किया गया है। ऑफर्स की बात करें तो सेलेरियो पर 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिल रहा है।
इंजन पावरट्रेन
मारुति सुजुकी सेलेरियो 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स के साथ है। यह मोटर 66bhp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।