Maruti Suzuki eVX : ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश हुई मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिये फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti Suzuki eVX में लंबा व्हीलबेस दिया है। इसके साथ ही इसमें आपको बड़ा इंटीरियर भी देखने को मिलेगा।
Maruti Suzuki eVX : ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश हुई मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिये फीचर्स   
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX के कांसेप्ट वर्जन को पहली बार ऑटो एक्सपो में पेश किया था। लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसके इंटीरियर के साथ रेडी टू प्रोडक्शन वर्जन के बारे में बताएंगे। हालांकि अभी भी ये कांसेप्ट मॉडल ही है। लकीन आज इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी सभी बातों के बारे में जान सकते हैं।

कंपनी ने अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti Suzuki eVX में लंबा व्हीलबेस दिया है। इसके साथ ही इसमें आपको बड़ा इंटीरियर भी देखने को मिलेगा। कंपनी इसे MG ZS की तरह ही 4m प्लस सेगमेंट में रखने वाली है।

इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊँचाई 1600 mm है। इसमें आपको R20 245/45 टायर मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एलईडी लाइटिंग के साथ ही बड़े व्हील आर्च और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ आएगी।

इसके इंटीरियर को अगली पीढ़ी की तरह डिज़ाइन करने के लिए इसमें बड़ी स्क्रीन लगाई है। जोकि एक ट्विन स्क्रीन लेआउट के साथ आती है। इसमें आपको रोटरी डायल के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, नए डिज़ाइन वाला स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी वर्टिकल एयर वेंट के साथ आएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें आपको मारुति ग्रैंड विटारा से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

Maruti Suzuki eVX का बैटरी पैक और इंजन

Maruti Suzuki eVX के टॉप एंड वेरिएंट में कंपनी 60kWh का बैटरी पैक ऑफर कर रही है। जिसमें सिंगल चार्ज में आपको 500 किलोमीटर का रेंज मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के 4WD सिस्टम के साथ आने की बात भी कही जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह डुअल मोटर लेआउट के साथ ALLGRIP पर बेस्ड होगी।

कई रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीद की जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 के आखिर तक या 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। कंपनी को अपनी इस एसयूवी से काफी उम्मीद है। कब देखना होगा की यह मार्केट में कब तक उपलब्ध हो पाती है।

Share this story

Around The Web