73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज! 15 से अधिक बदलावों के साथ लॉन्च हुई नया स्प्लेंडर, जानिए कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्प्लेंडर का नया टॉप-स्पेक वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ चेंजेस किए हैं। साथ ही, इसमें कई नए और ट्रेंडी फीचर्स जोड़े हैं। बता दें कि स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी है।
73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज! 15 से अधिक बदलावों के साथ लॉन्च हुई नया स्प्लेंडर, जानिए कीमत
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने पिछले महीने करीब 5 लाख टू-व्हीलर बेचे। इसमें सबसे ज्यादा यूनिट स्प्लेंडर की हैं। स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 के नए वैरिएंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे Technical SHT ने शेयर किया है। ऐसे में आप भी इस नई स्प्लेंडर को खरीदने वाले हैं तब आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

इस मोटरसाइकिल की नई रेंज को ध्यान में रखते हुए XTEC 2.0 वैरिएंट में LED हेडलाइट्स दिया है। हीरो इसे "हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL)" टेक्नोलॉजी कहती है। इसे एक नए H-आकार के LED DRL सिग्नेचर मिलता है। इसके फ्रंट में वर्टिकल LED DRL एलिमेंट बाइक के टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं।

पिछले स्प्लेंडर+ XTEC में, LED DRL हेडलाइट के ऊपर एक हॉरिजेंटल एलिमेंट मिलते थे, जिसे इसके काउल में इंटीग्रेटेड किया गया था। बाइक को एक डेडिकेटेट हाई-बीम पास स्विच (रॉकर) के साथ-साथ एक डेडिकेटेड हैजर्ड लाइट स्विच मिलता है। रियर टेल लाइट, साइड बॉडी पैनल और रियर टेल एंड में हमेशा की तरह थोड़ा बदलाव किया गया है।

इसमें अभी भी मैटेलिक फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 3D हीरो क्रोम बैज है। इस स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 वैरिएंट में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। रियर ग्रैब रेल अपने पिछले मॉडल से आकार में थोड़ी छोटी लगती है और बाइक में अभी भी इंजन गार्ड, टाइप-A USB पोर्ट, साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।

स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 तीन कलर्स में उपलब्ध है। इसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड शामिल है। जिसमें 18 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं। दोनों सिरों पर 80/100-18 ट्यूबलेस टायर लगे हैं। साथ ही, दोनों सिरों पर ISG (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ड्रम ब्रेक दिए हैं।

इसमें 100cc इंजन दिए है। जो 8000 RPM पर 7.9 BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका माइलेज 73km/l तक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 82,911 रुपए तय की गई है।

Share this story