पंच को टक्कर देने वाली SUV का घटा वेटिंग पीरियड, जानिए डिलीवरी का समय

हुंडई के लिए एक्सटर लॉन्च होने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसकी डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है। 
पंच को टक्कर देने वाली SUV का घटा वेटिंग पीरियड, जानिए डिलीवरी का समय
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जिसके चलते इसकी डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच बड़ा गैप भी आ गया है। इसे EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O), और SX (O) कनेक्ट वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस महीने इस कार को खरीदने पर 16 सप्ताह यानी 112 दिना का इंतजार करना होगा। बता दें कि एक्सटर का भारतीय बाजार में टाटा पंच से मुकाबला होता है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

एक्सटर पर इस महीने से पहले 38 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा था। हालांकि, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाकर इसके वेटिंग पीरियड को घटाकर 14 से 16 सप्ताह तक कर दिया है। इसके एंट्री-लेवल EX और EX (O) वैरिएंट पर 14 से 16 सप्ताह और टॉप-स्पेक पेट्रोल मैनुअल SX (O) कनेक्ट 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। एक्सटर के CNG वैरिएंट पर 8 से 10 सप्ताह की वेटिंग है।

एक्सटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस SUV में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वैरिएंट का ऑप्शन भी दिया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT जोड़ा गया है।

इसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 15-इंच के एलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डु्अल डैश कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा मिलता है।

अक्टूबर 2023 में हुई महंगी

कंपनी ने एक्सटर की कीमतों में पिछले साल अक्टूबर में 16 हजार रुपए तक का इजाफा किया था। नई कीमतें इसके EX MT और SX (O) कनेक्ट MT ट्रिम को छोड़कर सभी पर लागू होंगी। इस SUV के SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 रुपए बढ़ाए गए। वहीं, टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट AMT डुअल-टोन पर सबसे कम 5,000 रुपए बढ़ाए गए। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

Share this story